Bhopal Crime News: नौकरानी बना रखी दादी के काँपते हाथ से डल गया ज़्यादा नमक तो ज़ालिम पोते ने मुँह दबा और पौत्र वधु ने साड़ी हटाकर डंडे से…
Bhopal Crime News: रिश्तों के ख़ून सफ़ेद होने की गवाही देने वाली घटना भोपाल जहाँगीराबाद की है। वीडियो न दिखाना तो एक मजबूरी है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति और उसकी पत्नी फ़र्श पर अपनी वयोवृद्ध दादी की बड़ी क्रूरता के साथ पिटाई…
भोपाल: Bhopal Crime News, Domestic Violence On Grandmother- वह भारतीय संस्कृति जिसको सामाजिक आधुनिक अंधानुकरण के इस दौर में भी आज तक रिश्तों की मान-मर्यादा और शर्म-हया के परिपेक्ष्य में अधिकांश शेष के रूप में देखा जा रहा था, वह अब कॉफी बदल चुकी है। हमारी शुचि भारतीय संस्कृति पर अब एक ऐसी भौंडी संस्कृति का लेप चढ़ गया है कि जहाँ इन्सान को पशु और पशुओं को इंसान समझा जाने लगा है। वीडियो देखने के के लिये तस्वीर पर क्लिक करें।👇
इतना कुछ भी हमने इसलिये कहा कि आजकल जो सोशल मीडिया में जो एक वीडियो वायरल हो रही है, वह रक्त पर आधारित भारतीय रिश्तों को शर्मसार करने के साथ साथ दिल दहलाने वाली भी है। वीडियो में घर के अन्दर एक युवक और उसकी पत्नी एक बहुत ही बूढ़ी महिला की बुरी तरह से पिटायी करते दिख रहे हैं। (Bhopal Crime News)
बताया जा रहा है कि पीड़ित वयोवृद्ध महिला कोई बाहर की नहीं बल्कि पीटने वाली महिला की दादी सास और मुँह दबाकर पिटवाने वाले व्यक्ति की दादी है। इस बेचारी बुढ़िया का कुसूर सिर्फ़ इतना था कि इसके काँपते हाथों से खाने में नमक ज़्यादा डल गया था। क्यूँकि पोते की बहू अपनी दादी सास से ही खाना बनवाना और झाड़ू-पोचा लगवाने का काम कराती है। (Bhopal Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह रिश्तों के ख़ून सफ़ेद होने की गवाही देने वाली घटना भोपाल जहाँगीराबाद की है। वीडियो न दिखाना तो एक मजबूरी है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति और उसकी पत्नी फ़र्श पर अपनी वयोवृद्ध दादी की बड़ी क्रूरता के साथ पिटाई कर रहे हैं। पोते ने दादी का मुँह दबाया हुआ है ताकि चिल्लाने की आवाज़ कमरे से बाहर न जाये और…
और पौत्र वधु अपनी बूढ़ी दादी सास की साड़ी हटाकर एक डंडे से ख़ूब पिटाई कर रही है, और डंडे को बुढ़िया के अंगों को भी बार चुभोती दिख रही है। लेकिन इस घटना को उनके किसी पड़ोसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है। (Bhopal Crime News)
इस घटना को देखकर इंसान का हृदय करुणा भाव और मर्म से द्रवीभूत हो जाता है कि बुढ़ापा उम्र का वह अंतिम पड़ाव है जहाँ इंसानों की अपेक्षित सहानुभूतिक सोच और आवश्यकता बिल्कुल बच्चों के जैसी मासूम हो जाती है। बुढ़ापे की एक स्तिथि ऐसी भी होती है जब बुज़ुर्गों को औलाद के द्वारा एक बच्चे की तरह खाना खिलाना और शौच-पेशाब तक भी कराना पड़ता है। (Bhopal Crime News)
हर व्यक्ति को अपनी औलाद से यह उम्मीद भी रहती है कि अगर वह बुढ़ापे तक जीता रहा तो उस अवस्था में उनकी औलाद विशेषकर बेटा उनका बुढ़ापे का सहारा बनेगा। जबकि औलाद के पैदा करने और उसकी परवरिश करने के पीछे किसी भी माँ-बाप का मुख्य उद्देश्य अपने बुढ़ापे के सहारे की अपेक्षा नहीं होता, अपनी औलाद की कामयाब ज़िन्दगी बनाने का प्रयास होता है। (Bhopal Crime News)
अब अगर बुढ़ापे में इंसान को अपनी ही औलाद या औलाद की औलाद से यातनाएं मिलने लगे तो यह इंसान के बहुत बड़े दुर्भाग्य और हमारे पूरे विश्व समाज के लिये शर्म की बात है। (Bhopal Crime News)
ये भी पढ़ें: अजब ग़ज़ब: कोई JDU नेता जी का लोकसभा का टिकट ही चुरा ले गया, कई दिनों से जेब में टिकट लिये घूम रहे थे कि….