Bihar Army Trainee Aircraft Crash: बिहार के बोध गया में आर्मी का ट्रेनी माइक्रो एयरक्राफ्ट हुआ हादसे का शिकार
Bihar Army Trainee Aircraft Crash: बिहार के बोधगया सेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट आज मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हुआ। दोनों पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं…
गया (बिहार): Bihar Army Trainee Aircraft Crash- बिहार के गया में आज एक सेना का ट्रेनी माइक्रो एयरक्राफ्ट एक हादसे का शिकार हो गया। विमान गया में एक खेत में गिर गया। इस विमान में 2 ट्रेनिंग पायलट सवार थे।
सेना का यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट आज मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हुआ। दोनों पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं। यह एयरक्राफ्ट बोध गया के गाँव बगदाहा में एक खेत मे गिरा है। (Bihar Army Trainee Aircraft Crash)
आरम्भिक जाँच में बताया जा रहा है कि यह एयरक्राफ्ट इंजन में ख़राबी से गिरा है। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट का पंखा अचानक चलना बन्द हो गया था। हादसे की जाँच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अब हिंदुत्ववादियों ने ताजमहल के भीतर शिवरात्रि पर दुग्ध अभिषेक और पूजा करने की माँगी अनुमति, दायर की याचिका