Budaun Double Murder: यूपी के बदायूँ में 2 मासूम बच्चों को कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटने वाला हत्यारा भी एनकाउंटर में ढेर

Budaun Double Murder: दोनों मासूम बच्चों के हत्यारे साजिद की उनके मकान के सामने ही हेयर सैलून की दुकान है। साजिद ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया…

 

बदायूँ: Budaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूँ में 2 मासूम बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी या उस्तरे से काटकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे की उनके मकान के सामने ही हेयर सैलून की दुकान है। इस जघन्य हत्याकांड को नाई साजिद ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

Budaun Double Murder

 

घटना के बाद ग़ुस्साये लोगों ने थाने पर ख़ूब हंगामा काटा। इस डबल मर्डर से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात किया है। वहीं इस जघन्य अपराध को अन्जाम देने वाले आरोपी जावेद को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। (Budaun Double Murder)

इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं। आरोपी ने दो मासूम बच्चों की हत्या करने जैसा जघन्य अपराध क्यों किया है? इसकी जानकारी सामने नहीं आ रही है। अब पुलिस इस डबल मर्डर की वजह तलाश करने में जुटी है।

बता दें कि यह हत्या कुल्हाड़ी से ही हुई है स्पष्ट नहीं है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उस्तरे से इस हत्याकांड को अंजाम देने की भी बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बहादुर इंस्पेक्टर को ही बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया

You may also like...