Bulandshahar Crime News: यूपी के बुलंदशहर में पति अपनी गर्भवती पत्नी को घुमाने के बहाने लाया और नहर में धक्का देकर मार डाला
Bulandshahar Crime News:
बुलंदशहर: Bulandshahar Crime News- एक सनसनीखेज़ ख़बर यूपी के बुलंदशहर से, जहाँ एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को बाहर घुमाने के बहाने के लिये नहर पर लाया और फ़िर नहर धक्का देकर मार डाला। जब पुलिस ने शक के आधार पर पति से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने खुद ही चौंकाने वाला ख़ुलासा कर दिया कि उसी ने अपनी पत्नी को नहर में धक्का देकर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थानाक्षेत्र के हसनपुर बकसवा गाँव का। हसनपुर बकसवा गाँव निवासी एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाहर घुमाने के बहाने नहर में धक्का देकर मार डाला और पुलिस को गुमराह करने के लिये उसने थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। (Bulandshahar Crime News)
जब युवक की तहरीर पर बुलंदशहर पुलिस ने इस मामले की जाँच करनी शुरु की तो गर्भवती विवाहिता की गुमशुदगी के राज यकायक खुलते चले गये। कयोंकि पुलिस को शक हो गया था कि हो न हो युवक ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी हो? इसी शक के आधार पर पुलिस ने शिकायत कर्ता युवक से ही कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिये लाया और फ़िर उसे नहर में धक्का देकर मार डाला। आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने विवाहिता की बॉडी तलाशना शुरु कर दी, लेकिन जानकारी के अनुसार अभी तक विवाहिता की बॉडी नहीं मिल पायी है। (Bulandshahar Crime News)