Canada Biggest Robbery: कनाडा की अरबों रुपये की सबसे बड़ी डकैती का आरोपी भारत में स्वतन्त्र घूम रहा है?
Canada Biggest Robbery:
Canada Biggest Robbery: एक सनसनीखेज़ ख़ुलासा हुआ है कि कनाडा की सबसे बड़ी डकैती का संदिग्ध सिमरनप्रीत पनेसर फ़िलहाल चण्डीगढ़ के बाहरी इलाक़े में रह रहा है। एयर कनाडा के पूर्व प्रबन्धक 32 वर्षीय पनेसर के विरुद्ध कनाडा में राष्ट्रव्यापी सम्मन जारी किया गया है। भारतीय व कनाडाई मीडिया से आ रही जानकारी के अनुसार, संदिग्ध अब कनाडाई जाँच एजेंसियों से बचकर चण्डीगढ़ में सामान्य जीवन जी रहा है।
जब कुछ मीडिया संस्थानों ने पनेसर के घर पर छापा मारा तो पता चला कि वह अपनी ब्यूटी क्वीन पत्नी प्रीति के साथ किराये के मकान में रह रहे थे। हालाँकि प्रीति इस डकैती में शामिल नहीं थी। इस बीच पनेसर की क़ानूनी टीम कनाडा में उनकी तरफ़ से क़ानूनी लड़ायी लड़ रही है।
अप्रैल-2023 में कनाडा में हुई इस डकैती की कहानी बिल्कुल फ़िल्मी है। यह डकैती टोरंटो के पियर्सन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में हुई थी। यहाँ से लगभग 400 किलोग्राम वज़न की लगभग 6600 सोने की छड़ें और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा चोरी हो गयी थी। यह सोना स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख़ से एक विमान द्वारा लाया गया था, लेकिन यह कुछ ही घण्टों में ग़ायब हो गया था। (Canada Biggest Robbery)
इस घटना के बाद कनाडा में जाँच एजेंसियों ने युद्ध स्तर पर जाँच पड़ताल शुरु कर दी। इसके लिये 40 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जाँच की गयी। जिसमें पता चला कि चुराते गये सोने का एक बड़ा हिस्सा तुरन्त विदेश, विशेषकर भारत व दुबई भेज दिया गया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने 4 लाख 30 हज़ार डॉलर्स नक़द और लगभग 89 हज़ार डॉलर मूल्य की सोने की छड़ें व अन्य सामग्री बरामद की है। (Canada Biggest Robbery)
पुलिस ने इस मामले की जाँच का नाम प्रोजेक्ट-24 रखा है। इस मामले पर 20 अधिकारी बीते एक वर्ष से काम कर रहे हैं। अब तक 9 संदिग्धों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इनमें पनेसर व परमपाल सिद्धू नाम के 2 व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस को सन्देह है कि इन दोनों ने ही इस डकैती में मदद की थी। पनेसर और परमपाल सिद्धू के अलावा पुलिस ने अर्सलान चौधरी नामक एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति की भी पहचान की है, जिसके दुबई में छुपे होने का सन्देह है। (Canada Biggest Robbery)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जब यह डकैती हुई उस समय पनेसर ब्रैम्पटन में रह रहे थे। पुलिस को उस पर सन्देह होने से पहले उसे कार्गो सुविधा का निरीक्षण करते तथा पुलिस को कुछ जानकारी देते हुए देखा गया था। हालाँकि जब तक पुलिस को उस पर सन्देह हुआ तब वह कनाडा से भागकर भारत आ चुका था। बताया जा रहा है कि पनेसर ख़ुलेआम भारत में घूम रहा है, और अपनी पत्नी के साथ संगीत व अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बना रहा है।
समाचार स्रोत: UP Kiran (Edited)
ये भी पढ़ें: रशियन बियर के कैन पर छपी महात्मा गाँधी की तस्वीर? वीडियो देख भड़के लोग