Chandauli News: चंदौली में सेफ्टी टैंक की सफ़ाई के दौरान विषैली गैस से 4 लोगों की मौत, मृतकों में 3 मजदूर और 1 मालिक का बेटा
Chandauli News: चंदौली के कोतवाली क्षेत्र में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर है, जहाँ पर प्लाट नम्बर 2 में भरत लाल जायसवाल नाम के व्यक्ति रहते हैं। इनका सेफ्टी टैंक जाम हो गया था तो…
चंदौली: (9 मई-2024) Chandauli News- उत्तर प्रदेश के चंदौली में सेफ्टी टैंक की एक मकान के सेफ्टी टैंक की सफ़ाई करने के दौरान विषैली गैस से 4 लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में 3 मजदूर और एक मकान मालिक का बेटा शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना बीती रात की है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और हादसे के संबंध में परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की। (Chandauli News)
जानकारी के अनुसार चंदौली के कोतवाली क्षेत्र में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर है, जहाँ पर प्लाट नम्बर 2 में भरत लाल जायसवाल नाम के व्यक्ति रहते हैं। इनका सेफ्टी टैंक जाम हो गया था तो बुधवार की देर रात इन्होंने 3 मजदूरों विनोद, कुंदन और लोहा को सफ़ाई के लिये बुलाया।
इसके बाद तीनों मजदूर 12 फीट गहरे टैंक में उतर गये, लेकिन कुछ ही समय बाद वे तीनों टैंक की ज़हरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गये। यह देखकर मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल भी मजदूरों को बचाने के लिये टैंक में उतरा तो वह भी कुछ क्षण बाद बेहोश हो गया। (Chandauli News)
घटना की सूचना मिलते ही घर में लोगों की भीड़ जुट गयी, और लोगों ने सेफ़्टी टैंक से सभी को बाहर निकाला। इसके बाद चारों लोगों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने मकान मालिक के बेटे अंकुर जायसवाल, मजदूर लोहा पुत्र अथामी, कुन्दन पुत्र दया को मृत घोषित कर दिया। (Chandauli News)
बताया जा रहा है कि मजदूर लोहा और कुन्दन काली महल मुग़लसराय निवासी थे, जबकि तीसरे मजदूर विनोद को अति गम्भीर अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया गया, लेकिन उसकी भी बीच रास्ते में ही मौत हो गयी। एक साथ हुई 4 लोगों की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया। (Chandauli News)
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और घटना की बाबत पूछताछ की। घटना के संबंध में CO अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि “सीवर की सफ़ाई के दौरान 3 मजदूरों सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है। चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: बरेली में 2 सगी बहनों के शव मिले, पिता ने कहा दोनों को भाई और भाभी करते थे परेशान इसलिये कर लिया सुसाइड