Categories: Punjab

Chandigarh Bulldozer Action: : चंडीगढ़ में 450 मकानों पर चला बुलडोज़र, स्थानीय लोगों में भारी रोष, 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़ में 450 मकानों पर चला बुलडोज़र, स्थानीय लोगों में भारी रोष, 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Bulldozer Action in Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में आज 30 सितम्बर मंलवार को सुबह सुबह 36 वर्ष पुरानी शाहपुर आवासीय कॉलोनी में बुलडोजर की कार्यवाही की गयी है। इस अवसर प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी। यहाँ कॉलोनी में बने लगभग 450 घरों पर बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जिन लोगों को कोर्ट से स्टे मिला हुआ है बस उनके घरों को छोड़ा गया है। इन घरों पर प्रशासन की तरफ़ से पहले ही क्रॉस का निशान लगाया गया था। इन पर बुलडोज़र न चलाया जाये। प्रशासन की इस बुलडोज़र की कार्यवाही पर स्थानीय लोगों ने भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि त्योहारी सीज़न में इस प्रकार की कार्यवाही बिल्कुल अनुचित है, और प्रशासन ने उन्हें धोखा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन की बुलडोज़र की कार्यवाही पर कॉलोनी के रहने वाले प्रमोद का कहना है कि वे यहाँ काफ़ी वर्षो से इस कॉलोनी में रह रहे हैं। और उन्होंने वर्ष 2006 में एक सर्वे दौरान सभी डॉक्यूमेंट्स सेक्टर 42 में जमा भी करवा दिये थे। लोगों का कहना है कि अब उनके परिवार सड़क पर आ गये हैं। अब वे अपने बच्चों को लेकर कहाँ जाये? कौन उनके बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेगा?

लोगों का कहनाहैकि एक ओर तो सरकार कहती है कि ‘बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ’ लेकिन सरकार तो ग़रीब लोगों को ही हटाने का काम कर रही है।” बताया जा रहा है कि लगभग 2 सप्ताह पूर्व एस्टेट ऑफिस के इंफोर्समेंट विंग ने कॉलोनी में ढोल बजाकर लोगों को इस बुलडोज़र कार्यवाही के बारे में बताया था। और झुग्गियों पर नोटिस भी चिपका दिये थे।
Source: haribhoomi.com

More From Author