Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किये गये IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

Chhattisgarh IED Blast:

छत्तीसगढ़: Chhattisgarh IED Blast- नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना में 9 सुरक्षा बलों की मौत होने की ख़बर है।

Chhattisgarh IED Blast

प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि जवान स्कॉर्पियो वाहन से दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे, तभी आईईडी विस्फोट हुआ। सूत्रों ने कहा कि कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है. जिसके बाद इन सभी को विमान से रायपुर ले जाया जाएगा। (Chhattisgarh IED Blast)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज-पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। सोमवार को लगभग 02:15 बजे अंबेली ग्राम के समीप नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। वहीं अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात्रि मुठभेड़ में एक DRG जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे। मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली सहित 5 माओवादियों को भी मार गिराया था।

बीजापुर मुख्यालय से कुटरू ग्राम लगभग 40 किलोमीटर दूर है। यहीं से कुछ दूर अंबेली गांव के पास यह ब्लास्ट हुआ है। मौके पर 10 से 12 फीट का गड्ढा दिखाई दे रहा है। वहीं, स्कॉर्पियों गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए। 30 फीट दूर पेड़ पर भी स्कॉर्पियो गाड़ी का एक टुकड़ा लटका दिखा। (Chhattisgarh IED Blast)

बता दें, 3 दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने नक्सलियों को घेरा था। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान शामिल थे। (Chhattisgarh IED Blast)

स्रोत:

ये भी पढ़ें: चाइना के फूड मार्केट में लगी भीषण आग, 8 लोगों की जलकर मौत और 15 लोग गंभीर रुप से घायल

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like...