Churu Crime News: चूरू: आँगन में खेल रही ढाई साल की बच्ची हुई ग़ायब, प्लास्टिक के बोरे में मिला मासूम का शव, बच्ची की बुआ और दादा पुलिस हिरासत में
Churu Crime News: राजस्थान चूरू के गाँव जालेऊ निवासी इन्द्रचन्द की ढाई वर्षीय पुत्री अपने ही घर के आँगन में खेल रही थी, लेकिन अचानक घर से ही लापता हो गयी थी…
चूरू: Churu Crime News- एक दिल दहलाने वाली ख़बर राजस्थान के चुरू जनपद से, जहाँ ढ़ाई वर्षीय की मासूम बच्ची की अचानक घर में खेलते हुए ग़ायब हो जाती है, और उसके बाद बच्ची का शव एक प्लास्टिक के बोरे में पशुओं के चारे वाले छप्पर मिली।
पुलिस ने एक CCTV फुटेज के आधार पर शक में मृतक बच्ची की बुआ और दादा को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। (Churu Crime News)
पुलिस ने अपनी आरंभिक में बताया कि ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को पहले तो पानी में डुबोया गया, और फ़िर मरने के बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालाकर पशुओं के चारे के छप्पर में लेजाकर छुपा दिया। (Churu Crime News)
जानकारी के अनुसार चूरू के गाँव जालेऊ निवासी इन्द्रचन्द की ढाई वर्षीय पुत्री अपने ही घर के आँगन में खेल रही थी, लेकिन अचानक घर से ही लापता हो गयी थी। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और पुलिस ने बच्ची के शव को वहीं घर के पास से भूसे के छप्पर से बच्ची का शव बरामद कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर मृतक मासूम बच्ची की 19 वर्षीय बुआ माया और बच्ची के दादा गोविन्द पारेक को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। उम्मीद है पुलिस जल्दी ही इस घटना का ख़ुलासा कर सकती है। (Churu Crime News)
ये भी पढ़ें: बदायूँ में मृतक बच्चों के पिता ने किया आत्महत्या का प्रयास? एनकाउंटर में मारे गये साजिद की माँ की माँग साजिद को अन्तिम कॉल किसने..?