Congress Bank Account Controversy: भाजपा हमारे बैंक खातों से अवैध रूप से पैसा निकाल रही है, चुनाव से पूर्व यह विपक्ष की आवाज़ को दबाने का है प्रयास: काँग्रेस

Congress Bank Account Controversy: काँग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख़ुलासा किया कि “बैंकों की नवीनतम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि, बीजेपी सरकार ने बैंकों पर हमारे (काँग्रेस के) बैंक खातों से लगभग…

 

नई दिल्ली: Congress Bank Account Controversy- काँग्रेस ने बीजेपी पर अपनी पार्टी के बैंक एकाउंट्स को सीज़ कराने के आरोप के बाद अब सत्तारूढ़ बीजेपी पर उससे भी बड़ा आरोप लगा दिया है कि “बीजेपी हमारे (काँग्रेस) के खातों से अवैध तरीक़े से धन निकाल रही है।”

Congress Bank Account Controversy

काँग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “बीजेपी की यें aisi हरकतें चुनाव से पूर्व विपक्षी दलों आवाज़ को बन्द कराने के उद्देश्य से उसकेसत्तावादी दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।” (Congress Bank Account Controversy)

काँग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया कि “बीजेपी अवैध रूप से हमारे (काँग्रेस के) बैंक खातों से धन प्राप्त कर रही है।” वेणुगोपाल ने कहा कि “हमने (काँग्रेस अथवा यूपीए ने ) भी इस देश पर शासन किया है….

अगर बीजेपी काँग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार अथवा काँग्रेस के शासन के दौरान हुई ऐसी ही घटनाओं का कोई सबूत दे सकती है तो हम इसके लिये चर्चा के लिये तैयार हैं। लेकिन क्या एक पार्टी के रूप में बीजेपी ने भी कभी आयकर का भुगतान किया है?” (Congress Bank Account Controversy)

काँग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख़ुलासा किया कि “बैंकों की नवीनतम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि, बीजेपी सरकार ने बैंकों पर हमारे (काँग्रेस के) बैंक खातों से लगभग 65.89 करोड़ रुपये सरकार के खाते में स्थानान्तरण करने के लिये दबाव डाला है।” (Congress Bank Account Controversy)

उन्होंने कहा “यह धनराशि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी ,भारतीय युवा कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इण्डिया की है। हमारा यह धन अवैध नहीं बल्कि आम पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की कमाई से आता है।” (Congress Bank Account Controversy)
ये भी पढ़ें: दिल्ली सुनहरी बाग़ मस्जिद को बचाने की गुहार लेकर हाईकोर्ट गया व्यक्ति, हाईकोर्ट के जज ने मामला ही सुनने से कर दिया इनकार

You may also like...