Crocodile Viral Video: जब मगरमच्छ चबा गया हवा में उड़ता हुआ ड्रोन, मुँह में फ़ट गयी ड्रोन की बैटरी… देखिये वायरल वीडियो

Crocodile Viral Video: जब मगरमच्छ चबा गया हवा में उड़ता हुआ ड्रोन, मुँह में फ़ट गयी ड्रोन की बैटरी… देखिये वायरल वीडियो….

 

वायरल वीडियो: Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज़ कोई न कोई हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें कुछ वीडियो तो सोशल मीडिया पर ज़्यादा व्यूज़ पाने के लिये इरादतन बनायी जाती हैं और कुछ वीडियोज़ ऐसी होती हैं जो अचानक से रिकॉर्ड हो जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ कुछ ऐसी हरकत कर बैठता जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।

Crocodile Viral Video

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि “एक मगरमच्छ ने पानी के ऊपर उड़ते हुए ड्रोन कैमरे को चिड़िया समझकर अपने मुँह में पकड़कर चबा लिया। लेकिन जैसे ही मगरमच्छ के मुँह में ड्रोन की बैटरी फटी तो मगरमच्छ के मुँह से बहुत बड़ा धुंए का ग़ुबार निकलने लगा, देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे मगरमच्छ के मुँह में हुए बैटरी विस्फोट से मगरमच्छ का जबड़ा बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया हो। (Crocodile Viral Video)

इस वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कुछ लोग सुरक्षित तरीक़े से दूर से ही ड्रोन के माध्यम से एक मगरमच्छ की एक्टिविटीज़ रिकॉर्ड कर रहे थे तो यकायक मगरमच्छ ने शायद ड्रोन को चिड़िया समझकर मुँह में दबा लिया। लेकिन जैसे ही मगरमच्छ ने ड्रोन को चबाया तो ड्रोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया और मगरमच्छ के मुँह से धुंए का ग़ुबार बाहर निकलने लगा। (Crocodile Viral Video) वीडियो देखने के लिए नीचे इमेज पर क्लिक करें।👇

Crocodile Viral Video

अब मगरमच्छ का आगे क्या हाल हुआ होगा? इस वीडियो में यह तो दिखाया गया नहीं क्योंकि मगरमच्छ विस्फोट होने के बाद पानी के अन्दर चला गया, लेकिन ऐसे हालात में मगरमच्छ का जबड़ा सुरक्षित रहा होगा यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि जब भी किसी जानवर के मुँह में इस तरह से किसी पटाखे का विस्फोट होता है तो आम तौर पर जानवर का जबड़ा क्षतिग्रस्त ग्रस्त होकर लटक जाता है। (Crocodile Viral Video)

कोई शख्स इसका फ़ोन से वीडियो भी बना रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन बहुत नीचे उड़ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ अचानक अपने आस पास उड़ रहे उस ड्रोन पर हमला कर देता है। वह मगरमच्छ उस ड्रोन को अपने जबड़े में जकड़ लेता है। लेकिन यहाँ मगरमच्छ ड्रोन चबाने के बाद जब उसके में धुंआ धुंआ ही जाता है तो वह पानी मेंचला जाता है।

ये भी पढ़ें: ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर में सूटकेस में बच्चे की लाश मिली, गला घोटकर हत्या करने की आशंका

You may also like...