Damoh News: चौक पर लगे भगवा झण्डे हटाने पर हिन्दुत्ववादी लोगों ने CMO के मुँह पर कालिख़ पोती- देखें Viral VIDEO
Damoh News:
दमोह: Damoh News- आज के भारत में अगर किसी को भारतीय संविधान अथवा भारतीय क़ानून का कोई डर या परवाह नहीं है तो वह हैं कथित हिन्दुत्ववादी संगठन और उनसे जुड़े लोग। क्योंकि इन हिन्दुत्ववादी लोगों को पता है कि बीजेपी की सरकार इनके विरुद्ध एक्शन इसलिये नहीं सकती कि बीजेपी की यें सरकारें चल ही रहीं हैं हिन्दुत्ववाद नाम पर। इसीलिये इन हिन्दुत्ववादी लोगों की नज़र में ग़ैर हिन्दू लोगों और सरकारी अधिकारियों की एक कौड़ी की औक़ात नहीं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के दमोह जनपद से, जहाँ पर चैत्र नवरात्र व रामनवमी के अवसर हिन्दुत्ववादी लोगों द्वारा दमोह शहर के घण्टाघर को भगवा झण्डों और राम के पोस्टर्स से पाट दिया। लेकिन नगर पालिका CMO (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) प्रदीप शर्मा ने घण्टाघर पर लगाये गये भगवा झण्डे और राम के पोस्टर्स को हटवा दिया गया।
नगर पालिका मुख्य अधिकारी प्रदीप शर्मा की इस कार्यवाही से हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोग इतना आक्रोशित हो गये कि हिन्दुत्ववादी लोगों ने CMO (नगर पालिका मुख्य अधिकारी) प्रदीप शर्मा के सरकारी आवास पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके मुँह पर कालिख़ पोत दी। (Damoh News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस घटना के संबंध में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि “निस्संदेह यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमने इस घटना मि जाँच के लिये एक जाँच समिति गठित का गठन किया है। हमने लोगों से अनुरोध किया है कि, यदि इस मामले से जुड़ा किसी के पास कोई सबूत है तो हमारे सामने पेश करें। ताकि 10 अप्रैल 2025 तक जाँच प्रक्रिया पूरी की जा सके। (Damoh News)
वहीं इस संबंध में दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि “घंटाघर (दमोह) पर सजावट हटाने को लेकर एक विवाद शुरु हुआ था। कुछ लोगों ने नगर निगम CMO के चेहरे पर कालिख़ पोतकर विरोध दर्ज किया, जो कि बेहद ही निन्दनीय घटना है। लोग शान्ति बनाये रखें, ज़िला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार इस मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। (Damoh News)
स्रोत: Uttam Hindu
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें