Dausa News: आचार संहिता लगने के बाद जब कमिश्नर मोदी और योगी के पोस्टर उतरवाने लगे तो व्यक्ति ने कमिश्नर को दी धमकी, कहा MLA को भी थप्पड़ मार चुका हूँ…

Dausa News: दौसा में चुनाव आचार संहिता के पालन की कार्यवाही के दौरान परिषद कमिश्नर से व्यक्ति ने कहा कि “राज कार्य में बाधा से कोई फाँसी नहीं लग जाती इसीलिये वह किसी अधिकारी से नहीं डरता। वह तो MLA तक को भी थप्पड़ मार चुका है…

 

दौसा: Dausa News- सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों में सत्ता की हनक कितनी है? इसका एक उदाहरण देखने को मिला राजस्थान के दौसा में। यहाँ जब आचार संहिता लगने के बाद नियम के तहत ज़िला प्रशासन द्वारा सरकारी लोक लुभावन योजनाओं और राजनीतिक लोगों के पोस्टर्स उतरवाने शहर में निकले तो सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोगों ने हँगामा खड़ा कर दिया।

Dausa News

रविवार को परिषद की कमिश्नर मोनिका सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों का दल दौसा के आगरा रोड पर राजनीतिक दलों के पोस्टर्स और बैनर आदि हटाने पहुँचे तो इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग मोदी और योगी के पोस्टर्स हटाने से आक्रोशित हुए लोग कमिश्नर से उलझ गये। (Dausa News)

कमिश्नर लोगों को चुनाव आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए समझा ही रहे थे कि इसी भीड़ में से एक व्यक्ति कमिश्नर के सामने आया और कमिश्नर को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि “मैं किसी से नहीं डरता… मैं तो MLA को भी थप्पड़ मार चुका हूँ। (Dausa News)

व्यक्ति ने कहा कि “राज कार्य में बाधा से कोई फाँसी नहीं लग जाती इसीलिये वह किसी अधिकारी से नहीं डरता। वह तो MLA तक को भी थप्पड़ मार चुका है।” हालाँकि विरोध के बावजूद इस दौरान नगर परिषद की टीम ने पोस्टर्स और बैनर्स बैनर को उतारकर ज़ब्त कर लिये। (Dausa News)

अब प्रश्न यह ज़रूर उठ रहा है कि जिन अधिकारियों के कंधों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीक़े से चुनाव सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी होती है अगर सत्ता की हनक में लोग अधिकारियों को इस तरह से भरे बाज़ार में धमकियां देते हैं तो कैसे निष्पक्ष चुनाव और अधिकारियों के सुरक्षित होने की कल्पना की जा सकती है? (Dausa News)
ये भी पढ़ें: सहारनपुर के गंगोह थानाक्षेत्र के गांव अलीपुरा में तेंदुए ने खेत में किसानों पर हमला किया

You may also like...