Delhi Baby Care Center Fire: दिल्ली में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना में 7 नवजात बच्चों मौत, और कई गम्भीर रूप से झुलसे

Delhi Baby Care Center Fire: लगभग 120 गज़ की भूमि में बनी इस बिल्डिंग में एक बेबी केयर सेन्टर बना था। जिसकी पहली मंज़िल में लगी आग के बाद 12 बच्चों का रेस्क्यू किया था जिस में से 7 नवजात बच्चों ने हॉस्पिटल में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया, जबकि…

 

नई दिल्ली: Delhi Baby Care Center Fire- पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार की रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, यहाँ एक शिशु देखभाल केन्द्र भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसने मृत्यु हो गयी है। जानकारी के अनुसार 12 बच्चों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया था, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इनमें से 7 बच्चों की के दौरान मृत्यु हो गयी।

Delhi Baby Care Center Fire

जबकि 5 बच्चे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है, इनमें से 1 बच्चा वेंटीलेटर पर है। मीडिया रिपोर्ट्स में घटना के संबंध में दिल्ली अग्निशमन विभाग के हवाले से कहा जा रहा है कि “उन्हें रात 11.32 pm पर विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक-B, ITI के समीप स्तिथ एक बेबी केयर सेन्टर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही 9 दमकल गाड़ियों को मौक़े पर भेजा गया था।

रेस्क्यू टीम द्वारा बेबी केअर सेन्टर की इमारत से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया। यह घटना उस दिन हुई है, जब गुजरात के राजकोट शहर में भी एक भीड़भाड़ वाले गेमिंग ज़ोन में भीषण आग लगने से एक इमारत ढह गयी, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत होने की ख़बर आयी थी। (Delhi Baby Care Center Fire)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लगभग 120 गज़ की भूमि में बनी इस बिल्डिंग में एक बेबी केयर सेन्टर बना था। जिसकी पहली मंज़िल में लगी आग के बाद 12 बच्चों का रेस्क्यू किया था जिस में से 7 नवजात बच्चों ने हॉस्पिटल में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया, 5 बच्चे अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। (Delhi Baby Care Center Fire)

1 बच्चा जो कि ICU में था उसकी भी मौत होने की ख़बर आयी है। हालाँकि यह आग कैसे लगी? अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस बेबी केयर सेन्टर के बराबर में एक और बिल्डिंग है, उसमें भी कुछ आग की लपटें उठती दिखायी दी थी, लेकिन ग़नीमत यह रही कि इस बिल्डिंग में कोई जनहानि नहीं हुई है। ((Delhi Baby Care Center Fire))

बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं। बेबी केअर सेंटर में कुछ ऑक्सीजन के सिलेंडर भी फ़टे थे, जो कि मौके पर पड़े दिख रहे थे। (Delhi Baby Care Center Fire)
ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी जा रही मिनी बस ट्रक से टकरायी, हादसे में 7 की मौत और 20 से अधिक लोग घायल, अम्बाला में हुआ हादसा

You may also like...