Delhi Inspector Vinod Badola Robbed: अजब ग़ज़ब- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बहादुर इंस्पेक्टर को ही बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया

Delhi Inspector Vinod Badola Robbed: शनिवार की रात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विनोद बडोला को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क के एंट्री गेट पर बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को की वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन…

 

नई दिल्ली: Delhi Inspector Vinod Badola Robbed- एक हैरान कर देने वाली ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से, जहाँ स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बहादुर इंस्पेक्टर खुद ही बदमाशों की राहजनी का शिकार हो गये।

Delhi Inspector Vinod Badola Robbed

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शनिवार की रात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विनोद बडोला को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क के एंट्री गेट पर बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को की वारदात को अंजाम दिया है। (Delhi Inspector Vinod Badola Robbed)

शायद बदमाशों को इस बात की भनक नहीं थी कि विनोद बडोला एक बहादुर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं, जैसे ही इंस्पेक्टर विनोद बडोला ने पिस्टल दिखाया तो बदमाशों ने डरने की बजाये इंस्पेक्टर को अच्छे से दबोच लिया और पिस्टल की नोक पर इंस्पेक्टर के गले की चेन लूटकर फ़रार हो गये। (Delhi Inspector Vinod Badola Robbed)

इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूर जाकर बदमाशों से भिड़ गये। उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा बदमाश मौक़े से भागने में कामयाब हो गया। (Delhi Inspector Vinod Badola Robbed)

इसके बाद इंस्पेक्टर विनोद बडोला ने 112 नम्बर डायल PCR को घटना की सूचना दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दूसरे बदमाश की तलाश शुरु की। काफ़ी खोजबीन के बाद पकड़े गये बदमाश के सहयोग से दूसरा बदमाश भी पुलिस की पकड़ में आ ही गया। (Delhi Inspector Vinod Badola Robbed)
ये भी पढ़ें: आचार संहिता लगने के बाद जब कमिश्नर मोदी और योगी के पोस्टर उतरवाने लगे तो व्यक्ति ने कमिश्नर को दी धमकी, कहा MLA को भी थप्पड़ मार चुका हूँ…

You may also like...