Delhi Namaz Matter Update: दिल्ली में नमाज़ियों को लातें मारने वाले पुलिस के अधिकारी को किया गया सस्पेंड

Delhi Namaz Matter Update: दिल्ली में नमाज़ियों को लातें मारने वाले पुलिस के अधिकारी को किया गया सस्पेंड

 

नई दिल्ली: Delhi Namaz Matter Update- ख़बर आ रही है कि दिल्ली के इन्द्रलोक क्षेत्र में आज जुमें की नमाज़ के दौरान नमाज़ियों को लातें मारने वाले चौकी इंचार्ज मनोज तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Delhi Namaz Matter Update

पीले घेरे में आरोपी- मनोज तोमर

और इसके ख़िलाफ़ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। नमाज़ियों को लातें मारने वाले पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज तोमर पर यह कार्यवाही वायरल विडियो के आधार पर की गयी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन्द्रलोक क्षेत्र में जुमे की नमाज़ पढ़ते हुए नमाजियों को पुलिस वाले ने मारी लातें, घटना के विरोध में लोगों का प्रदर्शन

You may also like...