Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted: कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 11 मुस्लिम लोगों को आरोपमुक्त किया, सभी पर दिल्ली दंगे में पथराव, आगजनी करने का आरोप था
Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted: कोर्ट ने कहा कि “यह नहीं कहा जा सकता कि, इस मुक़दमे में जिन-जिन घटनाओं का ज़िक्र किया गया है, इनमें इन 11 आरोपियों की संलिप्तता को लेकर न कोई गम्भीर संदेह है और न ही कोई विशेष सबूत हैं…
नई दिल्ली: Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted- दिल्ली की एक कोर्ट ने वर्ष-2020 में हुए दिल्ली दंगों के एक मामले में 11 आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया। कोर्ट का कहना है कि “इन 11 लोगों पर कथित अपराध करने का कोई भी गम्भीर संदेह नहीं है।”
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला दिल्ली दंगे कथित 11 आरोपियों के केस की सुनवायी कर रहे थे। इन सभी पर आरोप था कि यें सभी 23 फरवरी-2020 को दयालपुर के शेरपुर चौक पर दंगा, पत्थेरबाज़ी, तोड़फोड़ और आगजनी करने वाली भीड़ का हिस्सा थे। (Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted)
कोर्ट ने कहा कि “यह नहीं कहा जा सकता कि, इस मुक़दमे में जिन-जिन घटनाओं का ज़िक्र किया गया है, इनमें इन 11 आरोपियों की संलिप्तता को लेकर न कोई गम्भीर संदेह है और न ही कोई विशेष सबूत हैं, जिससे इन्हें दोषी साबित किया जा सके। (Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted)
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि “मुझे लगता है कि, आरोपी अज़मत अली, सुल्तान अहमद, वाजिद, सुलेमान शादाब आलम, नावेद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाकिर, नदीम, मोहम्मद सुहेल और मोहम्मद फ़ईम आरोपमुक्त होने के हक़दार हैं…
इसलिये कोर्ट इस मामले में इन सभी 11 आरोपी बनाये गये व्यक्तियों को आरोपमुक्त करती है। क्योंकि इस केस में जो कोर्ट में 2 चश्मदीद गवाहों के बयान हुए थे, वे बयान भी अस्पष्ट थे। (Delhi Riots 11 Accused Of Acquitted)
ये भी पढ़ें: नेपाल में एक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत और एक दर्ज़न से अधिक लोग घायल, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी