Deoband News: देवबन्द इन्द्रपुर गाँव में आसमान से गिरी मोर्टार जैसी वस्तु, स्कूल को दीवार को थोड़ा नुकसान होने की ख़बर

Deoband News: देवबन्द इन्द्रपुर गाँव में आसमान से गिरी मोर्टार जैसी वस्तु, स्कूल को दीवार को थोड़ा नुकसान होने की ख़बर

 

देवबन्द: Deoband News- एक बड़ी ख़बर सहारनपुर से, जहाँ देवबन्द क्षेत्र के इन्द्रपुर गाँव में आज आसमान से एक मोर्टार जैसी कोई वस्तु गिरी है। यहाँ एक स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचना बताया जा रहा है।

Deoband News

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँचकर पहुँची और मोर्टार जैसी वस्तु को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इंदरपुर रोड पर स्थित एक प्राथमिक स्कूल की दीवार से एक अनजान चीज आकर टकराई. इस टक्कर के बाद विस्फोट हुआ और स्कूल की दीवार ही धराशाई हो गयी। (Deoband News)

इस पूरे मामले की सूचना तुरंत देवबंद पुलिस को दी गई. मौके पर एक रॉकेट लॉन्चर से निकले हुए रॉकेट की तरह दिखने वाले कुछ सामान पड़ा हुआ था. पुलिस और इंटेलीजेंस के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची। (Deoband News)

इस संदिग्ध चीज के फटने के बाद पुलिस ने तुरंत ही खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया और सभी संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया. पुलिस ने फिलहाल उस रॉकेट लॉन्चर जैसी चीज को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे इस विस्फोट की सूचना मिली थी।

पुलिस के अनुसार फ़िलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि यह चीज़ रॉकेट लॉन्चर है या कुछ और. वहीं इस चीज के देवबंद में मिलने से न सिर्फ देवबंद और सहारनपुर बल्कि लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। (Deoband News)
स्रोत: tv9

ये भी पढ़ें: मलेशिया में परेड रिहर्सल के दौरान नौसेना के 2 हेलीकॉप्टर हवा में टकराये, हादसे में 10 लोगों की मौत

You may also like...