Dingarheri Gangrape Justice: हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेड़ी गैंगरेप के 4 दोषियों को CBI कोर्ट ने सुनाई फाँसी की सज़ा
Dingarheri Gangrape Justice- हरियाणा के नूंह के बहुचर्चित डिंगरहेड़ी गैंगरेप व किसान दम्पत्ति हत्याकाण्ड केस में CBI कोर्ट ने सभी 4 दोषियों को फाँसी की सज़ा सुनायी है…
नूह: Dingarheri Gangrape Justice- हरियाणा के नूंह के डिंगरहेड़ी में सात साल पहले हुई गैंगरेप और दोहरे हत्याकांड मामले में शनिवार को कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी चारों आरोपियों को फांसी की सजा दी है।
CBI कोर्ट ने 10 अप्रैल को आरोपियों को दोषी क़रार देते हुए अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। विदित हो कि इन चारों आरोपियों ने एक किसान दम्पत्ति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इस वारदात के बात इन आरोपियों ने कमरे में सो रहीं एक नाबालिग सहित 2 बहनों से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन अब CBI कोर्ट ने 7 वर्षो के बाद इस केस में अपना निर्णय देते हुए चारों आरोपियों को फाँसी की सज़ा सुना दी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के बौंली में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत और 2 बच्चे घायल