Donald Trump warning to India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा ‘भारत जितना अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ़ लगाता है हम भी उतना लगायेंगे’
Donald Trump warning to India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा ‘भारत जितना अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ़ लगाता है हम भी उतना लगायेंगे’
Donald Trump warning to India: अमेरिका के नये राष्ट्रपति और पीएम मोदी जी के दोस्त कहे जाने वाले डोनाल्ड ट्रम्प अभी कुर्सी पर बैठे भी नहीं कि इससे पहले ही वह ख़ूब सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि वे चौंकाने वाले निर्णय जो ले रहे हैं। अब डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यक्रम में भारत को भी सीधे धमकी दे डाली है कि भारत जितना टैरिफ अमेरिकी प्रोडक्टस पर लगाता है, अब हम भी उतना ही टैरिफ भारतीय प्रोडक्ट्स पर लगायेंगे।
भारत के दोस्त अमेरिका ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है। एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “अगर दूसरे देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बहुत ज़्यादा टैक्स लगाते हैं तो अब अमेरिका भी उन्हें उन्ही की तरह जवाब देगा।” जानकारी के अनुसार भारत कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स के आयात पर ज़्यादा टैक्स (हाई टैरिफ) लगाता है। और डोनाल्ड ट्रंप ने अब रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराया है। (Donald Trump warning to India)
डोनाड्ल ट्रम्प ने विशेष तौर से भारत व ब्राजील की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि “यें ऐसे देश हैं जो कुछ अमेरिकी सामानों पर हाई टैरिफ (ज़्यादा टैक्स) लगाते हैं। और जो हम पर ज़्यादा चार्ज (टैक्स) लगाते हैं, अब हम उन पर भी उतना ही चार्ज लगायेंगे।” बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ संभावित कारोबार समझौते पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की है।
अपने बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर बल दिया कि रेसिप्रोकल बेहद अहम है, अगर कोई हम पर ज़्यादा चार्ज लगा रहा है, अगर भारत हमारे प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत चार्ज लगाता है तो क्या हम भी उस पर उतना ही चार्ज नहीं लकते क्या? वे हमें साइकिल भेजते हैं, और हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं…वे हमें 100- 200 चार्ज करते हैं।” (Donald Trump warning to India)
मीडिया से बातचीत करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि “भारत और ब्राज़ील हमारे प्रोडक्ट्स पर बहुत ही ज़्यादा चार्ज लगाते हैं। अगर वे हम पर इतना ज्यादा चार्ज लगाना चाहते हैं तो वो ठीक है, अब अब हम भी उनके प्रोडक्ट्स पर उतना ही चार्ज लगाने जा रहे हैं। कॉमर्स सेक्रेट्री ने सीधे तौर पर कहा कि “जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही बर्ताव किया जायेगा।” (Donald Trump warning to India)
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Views पाने के लिये कितने अंधे हो गये हैं लोग..रील बनवाने के लिये लड़की पी गयी कुतिया का दूध