Doordarshan Saffronisation Controversy: प्रसार भारती ने DD News के Logo के लाल रंग को बदलकर किया भगवा, प्रसार भारती के पूर्व CEO ने जताया कड़ा ऐतराज़
Doordarshan Saffronisation Controversy: DD News के Logo के रंग को बदलकर भगवा कर दिये जाने के मुद्दे पर प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने इसे स्पष्ट तौर पर दूरदर्शन का भगवाकरण क़रार दिया। प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार का कहना है कि “प्रसार भारती” को अब “प्रचार भारती” में बदल दिया गया है…
नई दिल्ली: Doordarshan Saffronisation Controversy- भारत के राष्ट्रीय प्रसारण प्रसार भारती दूरदर्शन ने अपने DD News हिन्दी न्यूज़ चैनल के Logo को लाल रंग से बदलकर अब भगवा रंग का कर दिया गया है। प्रसार भारती द्वारा DD News चैनल के Logo के भगवाकरण किये जाने के साथ ही अब सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है।
अब बड़ा सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि देश का लोक प्रसारक दूरदर्शन न्यूज़ अब तक जो राष्ट्र की एकता और अखण्डता के सिद्धांत पर चला आ रहा था, क्या अब एक ख़ास विचारधारा और एक ख़ास पार्टी के सिद्धान्त पर करेगा? जैसे कि अब दूरदर्शन न्यूज़ चैनल का रंग भगवा हो चुका है। इसलिये सोशल मीडिया यूज़र्स दूरदर्शन के राजनीतिक भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं। (Doordarshan Saffronisation Controversy)
प्रसार भारती ने विगत 16 अप्रैल को एक सोशल मीडिया पोस्ट्स में अपने DD News चैनल के Logo में बदलाव का ऐलान किया था। हालाँकि प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने विवाद को ख़ारिज करते हुए कहा कि यह रंग नारंगी है…6 से 7 माह पूर्व हमने G-20 के लिये DD India (अन्तर्राष्ट्रीय चैनल) को भी इसी रंग (नारंगी) के Logo में बदला गया था। अब DD News के Logo को भी इसी रंग में कर दिया है। (Doordarshan Saffronisation Controversy) पोस्ट वीडियो देखने के लिये Click करें 👇
लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर एक प्रकार से विवाद खड़ा हो गया है। बहुत से यूज़र्स केन्द्र सरकार की ख़ूब आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि, केन्द्र सरकार ने दूरदर्शन का भी भगवाकरण कर दिया है। लेकिन कुछ हिन्दुतत्ववादी और बीजेपी से जुड़े लोग दूरदर्शन न्यूज़ के Logo के भगवा करने पर प्रशंसा भी कर रहे हैं। (Doordarshan Saffronisation Controversy)
लेकिन विशेष बात यह है कि प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने इसे स्पष्ट तौर पर दूरदर्शन का भगवाकरण क़रार दिया। प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार का कहना है कि “प्रसार भारती” को अब “प्रचार भारती” में बदल दिया गया है। क्योंकि भगवा रंग एक विशेष धर्म से संबंध रखता है….
यह स्पष्ट रूप से देश के संस्थानों का भगवाकरण ही है। नये संसद भवन में जब आप प्रवेश करते हैं तो वहाँ भी रंगों में बदलाव देखा जा सकता है, पहले राज्यसभा के कर्मचारी मैरून अथवा लाल रंग का बंदगला पहनते थे, लेकिन अब लोकसभा व राज्यसभा के आधे से अधिक कर्मचारी भगवा बंदगले पहनते हैं। जबकि पहले वह स्टील ग्रे अथवा नीले रंग का बंदगला पहना करते थे।” (Doordarshan Saffronisation Controversy)
उन्होंने कहा “G-20 लोगो में भी भगवा रंग देखा गया था, G20 के Logo के बैकग्राउंड में भगवा रंग का कमल लगाया गया था।” जवाहर सरकार ने कहा कि “यह एक ऐसा प्रयास है, जिस में एक पार्टी और सरकार की पहचान को मिला दिया गया है, यह एक तानाशाही शासन की झलक पेश करता है। जहाँ पर पार्टी को सरकार से अलग नहीं देखा जा सकता।” (Doordarshan Saffronisation Controversy) वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👇
बता दें कि यह DD News चैनल एक सरकारी समाचार टेलीविज़न चैनल है, जिसे प्रसार भारती ने 3 नवम्बर-2003 को पहले ही से चले आ रहे DD Metro मेट्रो चैनल ही 24 घंटे के समाचार चैनल में परिवर्तित का 24×7 DD News लॉन्च किया गया था। अब यह दूरदर्शन का प्रमुख समाचार चैनल है, और भारत का एकमात्र स्थलीय सह-उपग्रह समाचार चैनल है। (Doordarshan Saffronisation Controversy)
यह DD News चैनल हिन्दी, अंग्रेज़ी, उर्दू व संस्कृत भाषाओं में डेली 30 से अधिक बुलेटिन प्रसारित करता है। इसके अतिरिक्त DD News चैनल क्षेत्रीय दूरदर्शन समाचार यूनिट्स के लिये भी रीज़नल शो तैयार करती है। जिसमें खेल, व्यापार, करंट अफेयर्स, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा मुद्दों, फ़िल्म, कला व संस्कृति जैसे मुद्दों को प्रमुखता देता है। (Doordarshan Saffronisation Controversy)
ये भी पढ़ें: यूपी के एटा में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत