Electoral Bonds Data Has Become Public: SBI द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा चुनाव आयोग को शेयर करने के बाद चुनाव आयोग ने किया सार्वजनिक

Electoral Bonds Data Has Become Public: चुनाव आयोग ने कहा कि “SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने 12 मार्च को जो चुनाव आयोग को चुनावी बांड से जुड़ा डेटा उपलब्ध कराया था उसे सार्वजनिक कर दिया गया…

 

नई दिल्ली: Electoral Bonds Data Has Become Public- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SBI ने जो 12 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा को चुनाव आयोग को सौंप दिया था, उसे आज चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन से एक दिन पहले ही सार्वजनिक कर दिया है।

Electoral Bonds Data Has Become Public

मीडिया से बातचीत के दौरान आज चुनाव आयोग ने कहा कि “SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने 12 मार्च को जो चुनाव आयोग को चुनावी बांड से जुड़ा डेटा उपलब्ध कराया था उसे सार्वजनिक कर दिया गया है। (Electoral Bonds Data Has Become Public)

इससे पूर्व SBI ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल किये एक एफिडेविट में बताया था कि 1 अप्रैल-2019 से 15 फ़रवरी-2024 के दरमियान राजनीतिक दलों ने कुल 22,217 चुनावी बॉण्ड ख़रीदे थे, इन में से 22,030 बॉण्ड भुनाये गये हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के गुरदासपुर की जेल में क़ैदियों के 2 गुटों में झड़प, पुलिस कर्मियों पर भी हुआ पथराव कईं पुलिस कर्मी घायल

You may also like...