Engineer Atul Subhash Suicide: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर इंजीनियर ने बेंगलुरु में वीडियो बनाकर की आत्महत्या,देश के सिस्टम पर भड़के लोग

Engineer Atul Subhash Suicide: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर इंजीनियर ने बेंगलुरु में वीडियो बनाकर की आत्महत्या,देश के सिस्टम पर भड़के लोग

बेंगलुरु: Engineer Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में एक 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष द्वारा की गयी आत्महत्या के बाद आज भारत में सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी व्यथा बताते हुए 90 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया साथ ही उसने 24 पन्नों का एक लम्बा चौड़ा सुसाइड नोट भी छोड़ा है।  pic पर क्लिक करके वीडियो देखें 👇

Engineer Atul Subhash Suicide

इस सुसाइड नोट में उसने अपनी अलग रह रही पत्नी व उसके परिजनों पर उत्पीड़न के बड़े गम्भीर आरोप लगाये हैं। एक ओर जहाँ इस घटना के बाद पुलिस मामले की जुटी है तो वहीं देश में 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत ने सोशल मीडिया पर देश के करप्ट सिस्टम को लेकर बवाल मचा हुआ है। (Engineer Atul Subhash Suicide)

 बता दें कि बिहार के निवासी इंजीनियर अतुल सुभाष सोमवार को अपने बेंगलुरु स्थित घर में लटके पाये गये। इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले अपनी व्यथा बताते हुए 90 मिनट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और साथ ही 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिस में अतुल सुभाष ने अलग रह रही अपनी पत्नी व पत्नी के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। (Engineer Atul Subhash Suicide)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने कथित तौर पर सुसाइड करने का क़दम उठाने का ज़िम्मेदार किसी जस्टिस को भी ठहराया है। अतुल सुभाष के इस सुसाइड मामले में अब सोशल मीडिया पर ख़ूब हँगामा मचा हुआ है। आजकल ‘जस्टिस फॉर अतुल सुभाष’ टैग ख़ूब ट्रेंड हो रहा है। लोग सुसाइड करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी और उसके परिजनों और जज को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। (Engineer Atul Subhash Suicide)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले कई लोगों को ईमेल भी किये और एक NGO के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सुसाइड नोट शेयर किया, जिसमें  उसने लिखा कि उनकी पत्नी को पहले से ही हर माह 40 हज़ार रुपये गुज़ारा भत्ता मिल रहा था, जबकि वह (अतुल की पत्नी) एक्सेंचर में काम करती थी, और खुद भी पैसा कमाती थी, लेकिन फ़िर भी वह और अधिक रुपये की माँग करने लगी।

अतुल सुभाष का कहना था कि वह जो पैसा कमाते हैं, उससे उनके दुश्मन ही मज़बूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी सैलेरी पर जो टैक्स देता हूँ, उसी पैसे से पुलिस व क़ानूनी व्यवस्था मुझको और मेरे परिवार को परेशान कर रही है।” बताया जा रहा है कि उसने अपने घर में एक तख़्ती भी टांगी हुई है जिस पर लिखा है, “न्याय मिलना चाहिये”। इसके अलावा उसने पत्नी को अपनी डेडबॉडी न छुये दिये जाने का भी ज़िक्र किया है। (Engineer Atul Subhash Suicide)

अतुल के सुसाइड करने के बाद उधर मृतक अतुल सुभाष के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने अतुल की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध FIR दर्ज कर इस मामले की विस्तृत जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। (Engineer Atul Subhash Suicide)

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 180 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोज़र,13 दिसम्बर को होनी थी हाईकोर्ट में सुनवाई लेकिन..

You may also like...