Farmers Protest Shambhu Border: शम्भू बार्डर पर आज दूसरे दिन फ़िर पुलिस और किसानों के बीच हुआ बवाल, किसानों को रोकने के लिये छोड़े गये आँसू गैस के गोले
Farmers Protest Shambhu Border: किसान आन्दोलन के दूसरे दिन भी जब किसान आगे बढ़ने का पुनः प्रयास करने लगे तो शम्भू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच फ़िर संघर्ष होने की ख़बर है…
चण्डीगढ़: Farmers Protest Shambhu Border: कल मंगलवार को किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच भारी बवाल हुआ था। आज किसान आन्दोलन के दूसरे दिन भी जब किसान आगे बढ़ने का पुनः प्रयास करने लगे तो शम्भू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच फ़िर संघर्ष होने की ख़बर है।
किसानों को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने आज बुधवार को फ़िर आँसू गैस के गोले छोड़े। बता दें कि शंभू शम्भू बॉर्डर पर कल यानि मंगलवार को आन्दोलन के पहले दिन उस समय काफी तनाव देखने को मिला था जब किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ़ बढ़ने प्रयास कर रही थी। (Farmers Protest Shambhu Border)
कल भी पुलिस द्वारा किसानों की भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े थे। इस बीच आक्रोशित किसानों और पुलिस के बीच पत्थेरबाज़ी हुई थी। इस दौरान लगभग 130 किसान और 24 पुलिस कर्मियों के घायल होने की ख़बर आयी थी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्डर्स पर रात काटने के बाद दिल्ली कूच करने के लिये किसान तैयार, पहले दिन हुआ भारी बवाल