Fatehpur Crime News: यूपी के फ़तेहपुर में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, ज़मीनी विवाद के चलते हुई यह दिन दिहाड़े हत्या

Fatehpur Crime News: यूपी के फ़तेहपुर जनपद में एक युवक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला फ़तेहपुर के ग़ाज़ीपुर थानाक्षेत्र का है…

 

फ़तेहपुर: Fatehpur Crime News- यूपी के फ़तेहपुर जनपद में एक युवक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला फ़तेहपुर के ग़ाज़ीपुर थानाक्षेत्र का है, जहाँ आज खेत पर काम कर रहे एक युवक की कुछ लोगों ने विवाद होने पर बड़ी बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी।

Fatehpur Crime News

मीडिया रिपोर्ट्स में फ़तेहपुर के ASP (अपर पुलिस अधीक्षक) विजय शंकर मिश्र के हवाले से बताया जा रहा है कि ग़ाज़ीपुर थानाक्षेत्र के गाँव हसनपुर लोदियानी में खेत पर गेँहू की फ़सल की कटायी करते समय एक 35 वर्षीय युवक रामू हाड़ा की लाठी और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है। (Fatehpur Crime News)

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के अनुसार, इस इस संबंध में मृतक युवक रामू हांडा के परिवार के लोगों की तरफ़ से दी गयी तहरीर के आधार पर 5 नामजद और 2 अज्ञात हमलावर लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। (Fatehpur Crime News)

उन्होंने बताया कि मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, और मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी गयी है।” ASP के अनुसार आरोपियों ने इस घटना को ज़मीनी विवाद के चलते अन्जाम दिया है। (Fatehpur Crime News)
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ‘यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 को असंवैधानिक क़रार देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय पर लगायी रोक

You may also like...