Firozabad Girls Student Suicide: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से 22 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या
Firozabad Girls Student Suicide: यूपी के फ़िरोज़ाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से 22 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या
फ़िरोज़ाबाद: Firozabad Girls Student Suicide- हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती को रद्द किया था। सीएम योगी के इस निर्णय के बाद बीजेपी समर्थित लोगों और कुछ स्टूडेंट्स द्वारा खूब स्वागत किया।
लेकिन इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने की ख़बर सुनकर बहुत से ईमानदार और मेहनती स्टूडेंट्स को बहुत बड़ा झटका लगा था, क्योंकि उनकी परीक्षा बहुत अच्छी हुई थी। परीक्षा रद्द होने के चलते ही कन्नौज जनपद के एक युवक ने अपनी B.sc की डिग्री जलाने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। (Firozabad Girls Student Suicide)
अब ऐसी ही एक दुःखद ख़बर सामने आयी है यूपी के बस्ती जनपद से जहाँ एक 22 वर्षीय छात्र वर्षा ने बेरोज़गारी और यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से आहत होकर गले में फँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालाँकि आनन फ़ानन में परिजन युवती को सिविल हॉस्पिटल ले गये लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने युवती कोमृत घोषित कर दिया। (Firozabad Girls Student Suicide)
मीडिया रिपोर्ट्स में युवती के परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि वर्षा पिछले 4 वर्षो से निरन्तर सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत थी, और उसन पुलिस की भर्ती परीक्षा, ARO परीक्षा सहित अन्य कई भर्तियों की की तैयारी कर रखी थी, और हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती की भी बड़ी मेहनत कर परीक्षा दी थी।” (Firozabad Girls Student Suicide)
मृतक युवती के परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची वर्षा को इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अच्छी होने से बहुत उम्मीदें थी लेकिन जैसे ही पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की ख़बर के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गयी तो वह मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार होती चली गयी। (Firozabad Girls Student Suicide)
इसी डिप्रेशन में छात्रा वर्षा ने शनिवार की सुबह अपने घर में ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर वर्षा ने आत्महत्या करने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है “पापा मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर सकी।” (Firozabad Girls Student Suicide)
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने 22 वर्षीय छात्रा वर्षा के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इस संबंध में थाना दक्षिण पुलिस के इंस्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि युवती द्वारा मौक़े पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है…
इस सुसाइड नोट को पुलिस ने साक्ष्य संकलन के तौर पर रखा गया है। हालाँकि इस इस सुसाइड नोट में युवती ने क्या लिखा है? यह बताना अभी सम्भव नहीं है, क्योंकि ऐसे सुसाइड नोट गोपनीय तथ्य होते हैं।” (Firozabad Girls Student Suicide)
ये भी पढ़ें: अब अजमेर दरग़ाह पर अड़ी हिंदुत्ववादियों निगाहे, अजमेर दरग़ाह को शिव मन्दिर बता कर दी ASI सर्वे कराने की माँग