Firozabad News: यूपी में जब भाजपा पार्षद को ही नहीं मिली एम्बुलेंस तो मजबूरन बेटी के शव को ई-रिक्शा से ही घर ले जाना पड़ा
Firozabad News:
फ़िरोज़ाबाद: Firozabad News- यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में भाजपा पार्षद को ही अपनी बेटी की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिला। एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करती दिखायी देती है, जबकि इस प्रकार की घटनायें प्रदेश सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख देती है।
फ़िरोज़ाबाद में एम्बुलेंस न मिलने पर भाजपा पार्षद को अपनी बेटी का शव E-रिक्शा में ही डालकर घर ले जाना पड़ा जो कि एक बड़ी हैरान कर देनी बात है। हालांकि इस संबंध में फ़िरोज़ाबाद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है। (Firozabad News)
जबकि यूपी की योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल्स के ट्रामा सेंटरों व ज़िला हॉस्पिटल्स में किसी भी मरीज की बीमारी अथवा अन्य किसी भी घटना में यदि मौत हो जाती है तो उसके शव को ले जाने के लिये वहाँ पर सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेग। लेकिन यूपी के ही फ़िरोज़ाबाद जनपद के सरकारी ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज में वस्तुस्थिति इससे इतर है। (Firozabad News)
बताया जा रहा है कि फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर-36 के भाजपा पार्षद धर्मपाल राठौर की 12 वर्षीय पुत्री ख़ुशी घर में ही खेलते हुए समय गिर गयी थी। जिससे बच्ची को गम्भीर चोटें आ गयी। परिजन बच्ची को आनन फ़ानन में स्थानीय सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुँचे। जहाँ पर चिकित्सकों ने जाँच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद भाजपा पार्षद ने अपनी मृत बच्ची को घर ले जाने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिये जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की तो अधिकारी पार्षद साहब को जब लगभग 1 घण्टा यूँ ही टालते रहे तो भाजपा पार्षद को विवश होकर अपनी अपनी बेटी के शव को E-रिक्शा में डालकर घर ले जाना पड़ा। (Firozabad News)
Tv9 hindi की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भाजपा पार्षद अपनी मृत बेटी के शव को E-रिक्शा से ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस मामले को लेकर जनपद के स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं। (Firozabad News)
समाचार स्रोत: tv9hindi
ये भी पढ़ें: सम्भल सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क़ के घर पर चल सकता है बुलडोज़र, बिना नक़्शा पास मकान बनाने का है आरोप
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।