Former ASI Chief Statement: हर मस्जिद में मन्दिर ढूँढोगे तो भारत भी गृहयुद्ध की चपेट में आ जायेगा, हो जायेंगे सीरिया जैसे हालात: पूर्व ASI चीफ़ का बड़ा बयान

Former ASI Chief Statement:

नई दिल्ली: Former ASI Chief Statement- उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल देखने को मिला. कई दिनों तक इंटरनेट बंद तो कई दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगा. बाद में हालात सामान्य हुए. इसके बाद यहां सर्वे और खुदाई का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद कई मंदिरों और जगहों के बारे में जानकारी लगी. महीनों तक यहां खुदाई चलती रही।

Former ASI Chief Statement

अब इस खुदायी को लेकर आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ़ इण्डिया के फॉर्मर डायरेक्टर के.के मोहम्मद ने बड़ा बयान दे दिया है। के.के मोहम्मद ने कहा कि “अगर हम देश की हर मस्जिद में मन्दिर ढूंढने का प्रयास करेंगे तो भारत में गृहयुद्ध शुरू हो सकता है, और भारत की स्थिति भी अफ़ग़ानिस्तान और इज़राइल जैसी हो सकती है। जो कि देश के लिये सही नहीं होगा। के.के मोहम्मद उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव में शामिल होने आये थे। इसी दौरान के.के मोहम्मद ने यह बात कही। (Former ASI Chief Statement)

आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा कि साक्ष्यों के आधार से स्पष्ट है कि कई मस्जिदों का निर्माण मंदिरों के ऊपर किया गया है. कई बार इसके साक्ष्य मिल चुके हैं. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि हम हर मंदिर में मस्जिद की तलाश करें। अगर ऐसा करते हैं तो इससे विवाद और अशांति के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। (Former ASI Chief Statement)

इसलिए जरूरी है कि ऐसे विवादों को बैठकर सुलझाना चाहिए। विदित हो कि आर्कियोलॉजिस्ट के.के मोहम्मद ने काशी-मथुरा को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा था कि मुसलमान बड़ा दिल दिखाएं। काशी-मथुरा को हिंदुओं को सौंप दें। (Former ASI Chief Statement)

ASI टीम ने अब तक संभल में 30 से अधिक जगहों का सर्वे किया है। जिसमें चतुर्मुख ब्रहम कूप, अमृत कूप, अशोक कूप, सप्तसागर कूप, बलि कूप, धर्म कूप, ऋषिकेश कूप, परासर कूप, अकर्ममोचन कूप, धरणि बाराह कूप, भद्रका आश्रम तीर्थ,स्वर्गदीप तीर्थ, चक्रपाणि तीर्थ के अतिरिक्त कल्कि विष्णु मन्दिर, बावड़ी चंदौसी, फ़िरोज़पुर का किला, झेम नाथ मन्दिर, तोता मैना की क़ब्र और पृथ्वीराज की बावड़ी उर्फ़ चोरों का कुआं शामिल है। (Former ASI Chief Statement)

स्रोत: jagatkranti.com

ये भी पढ़ें: 5 सालियों ने सभासद जीजा की कर दी चप्पलों से पिटाई, प्रोपर्टी के विवाद में हुआ जीजा-सालियों झगड़ा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...