Ghaziabad Crime: ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर में सूटकेस में बच्चे की लाश मिली, गला घोटकर हत्या करने की आशंका
Ghaziabad Crime: ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर में सूटकेस में बच्चे की लाश मिली, गला घोटकर हत्या करने की आशंका
उत्तर प्रदेश: Ghaziabad Crime- ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर स्थित थानाक्षेत्र निवाड़ी में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक लाल सूटकेस में 6 वर्षीय बच्चे की लाश बरामद ही है। बच्चे की गला घोटकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार तक लाश की पहचान नहीं हुई थी। बच्चे के बाएं हाथ पर प्लास्टर भी बंधा हुआ मिला। पुलिस ने आसपास के सभी थानो को बच्चे के शव की तस्वीर भेजी गयी है।
इस घटना के बाद मीडिया में ग़ाज़ियाबाद का यह निवाड़ी गंगनहर क्षेत्र को शव ठिकाने लगाने के लिये सेफ़ जोन बताया जा रहा है। क्योंकि यहाँ पर आये दिन कोई न कोई लावारिश लाश बरामद होती रहती है। जिन में से कई मृतकों की पहचान तक नहीं हो पाती। बताया जा रहा है कि यहाँ मार्च-2023 में भी निवाड़ी गंगनहर स्थित सोनिया विहार रेगूलेटर के नज़दीक एक 6 वर्षीय बच्ची का शव भी बरामद हुआ था। (Ghaziabad Crime)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उक्त बच्ची के साथ दरिन्दगी होने की बात सामने आयी थी। जब उस बच्ची का मेडिकल कराया गया था तो जाँच में भी बच्ची के साथ दरिन्दगी होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन वर्षों बाद भी बच्ची की पहचान कराने में कामियाब नहीं हो सकी है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष जुलाई माह में भी अलग अलग दिनों में सोनिया विहार रेगूलेटर के निकट युवक व महिला के शव बरामद हुए थे। जबकि कब उनकी भी पहचान नहीं हो सकी है। (Ghaziabad Crime)
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा ‘भारत जितना अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ़ लगाता है हम भी उतना लगायेंगे’