Girl Drank The Milk Of Bitch: सोशल मीडिया पर Views पाने के लिये कितने अंधे हो गये हैं लोग..रील के लिये लड़की पी गयी कुतिया का दूध
Girl Drank The Milk Of Bitch: सोशल मीडिया पर Views पाने के लिये कितने अंधे हो गये हैं लोग..रील के लिये लड़की पी गयी कुतिया का दूध
वायरल वीडियो: Girl Drank The Milk Of Bitch: आज के समय में सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज़ पाने के लिये लोग कुछ भी कर सकते हैं। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रील बनाते हैं और हादसे में जान तक गवां देते हैं, तो कुछ लोग अधिक़ व्यूज़ और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये कपड़े उतारने तक भी गुरेज़ नहीं करते। आजकल एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गये हैं।
दरअसल विशेष तौर पर बनायी गयी एक वायरल रील वीडियो में एक लड़की कुतिया का दूध पीती नज़र आ रही है। प्रथम दृष्टया लगता है कि लड़की ने अपने व्यूज़ और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये ही यह कारनामा किया है, और अब इस लड़की का यह कारनामा सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना हुआ है। (Girl Drank The Milk Of Bitch)
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अधिकतर यूज़र्स भड़क गये हैं। कुछ यूज़र्स का कहना है कि “Instagram रील्स ने तो लोगों के विवेक पर ताला ही लगा दिया है। तो कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि “सच में लोग सोशल मीडिया पर अपने व्यूज़ और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये इतने इतने अंधे हो गये हैं कि वो कुछ भी कर सकते हैं? (Girl Drank The Milk Of Bitch)
बता दें कि सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम ट्विटर) के यूज़र @JaikyYadav16 और ‘ममता राजगढ़’ नाम के यूज़र्स ने एक लड़की की वायरल वीडियो और कुछ रील के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा कि “अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है, इस Instagram Reels ने तो लोगों के विवेक पर ही ताला लगा दिया है। कुछ लोग चंद व्यूज़, Likes, Comments और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं। (Girl Drank The Milk Of Bitch)
वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर सैकड़ों की संख्या में सोशल यूज़र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इनमें से एक यूज़र ने लिखा कि “वो आज की स्त्री है और वह कुछ भी कर सकती है। वहीं एक और अन्य यूज़र ने कहा कि “देश की जानता रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में पागल हो गयी है। एक यूज़र ने लिखा कि ” हे भगवान यह सब क्या देखना पड़ रहा है? (Girl Drank The Milk Of Bitch) (Girl Drank The Milk Of Bitch)
ये भी पढ़ें: गुवाहाटी के एक मन्दिर में लड़की से हुआ गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 बलात्कारी हुए गिरफ़्तार