Gorakhpur Crime: यूपी के गोरखपुर में हाईवे पर मिली युवती की सिर कटी लाश, सिर नहीं हुआ बरामद
Gorakhpur Crime:
गोरखपुर: Gorakhpur Crime- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वाराणसी हाई-वे पर आज गुरुवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। हत्यारोपियों ने पहचान छुपाने के लिये सिर धड़ से अलग कर युवती के धड़ को हाइवे पर फेंक दिया। मौक़े से पुलिस को शव के पास से ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं जिससे युवती की पहचान हो सके। मौक़े पर शव को घसीटने के निशान मिले है।
पुलिस द्वारा हत्यारोपितों की पहचान के लिये घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, आज गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे स्थानीय लोगों ने हाइ-वे पर एक युवती की लाश पड़ी देखी। युवती के शरीर से सिर ग़ायब था। (Gorakhpur Crime)
लोगों ने इसकी सूचना गगहा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम घटनास्थल पहुँची और निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा युवती की पहचान हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन अभी युवती की पहचान नहीं हो पायी है। (Gorakhpur Crime)
युवती की पहचान के लिये पुलिस ने आस पास के जनपदों में युवती के शव की तस्वीरें भेज दी है ताकि इन जनपदों से लापता युवतियों के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में एसपी (दक्षिण) जितेन्द्र कुमार का कहना है कि “युवती की पहचान हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, जिससे पता चल सके कि युवती की हत्या कब और कैसे की गयी है? (Gorakhpur Crime)
कहने को तो यूपी अपराध समाप्त हो गया है, और अब यूपी में रामरज आ गया है, लेकिन सरकार के अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश के दावे सारे खोखले दिखायी देते हैं, क्योंकि यूपी में आये दिन विशेषकर महिलाओं के साथ ऐसी घटनायें होना आम बात हो गयी है। सिर्फ़ चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के काम से उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त नहीं हो जाता। इससे ज़रूरी है महिला सुरक्षा। सरकार को महिला सुरक्षा को लेकर भी कड़ा एक्शन लेने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में 30 मौतों की घटना कोई बड़ी घटना नहीं: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।