Gujarat News: झील में गिरे एक व्यक्ति को बचाने गये 4 लोगों सहित 5 की डूबने से मौत
Gujarat News:
गुजरात: Gujarat News- एक दुःखद ख़बर गुजरात से, जहाँ पाटन स्थित झील में गिरे एक व्यक्ति को बचाने के लिये 4 लोग झील में कूद गये लेकिन इस घटना में उक्त व्यक्ति सहित इन चारों लोगों की डूबने से मौत हो गयी। बड़ा हादसा हो गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और पाँचों लोगों को झील से बाहर निकालकर चाणस्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये ले जाया गया लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने पाँचों को मृत घोषित कर दिया। (Gujarat News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना गुजरात के जनपद पाटन स्थित चाणस्मा तालुका के गाँव वडावली के वाह्य क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार “5 ग्रामीण लोग झील के पास बकरियां चरा रहे थे, इसी दौरान इन में से एक व्यक्ति फ़िसलकर झील में गिर गया।
यह देख बाक़ी 4 लोग उसे बचाने के लिये झील में कूद पड़े। लेकिन झील के बहाव में वे अपने आप को संभाल पाये और पाँचों लोग झील में डूब गये। बताया जा रहा है कि हादसे में डूबे सभी पाँचों लोग चरवाहे थे। (Gujarat News)
ये भी पढ़ें: यूपी के गोरखपुर में हाईवे पर मिली युवती की सिर कटी लाश, सिर नहीं हुआ बरामद