Gujarat Serial Killer: सीरियल किलर ने 25 दिन में की 5 हत्यायें, लाशों के साथ किया दुष्कर्म भी
Gujarat Serial Killer:
गुजरात: Gujarat Serial Killer- एक हैरान कर देने वाली ख़बर गुजरात के वलसाड से जहाँ एक स्कूली छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में हरियाणा निवासी राहुल जाट ने पुलिस की पूछताछ में 25 दिनों में 5 हत्याओं का अपराध स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि वह हत्याओं के बाद कई बार वह शवों के साथ ही सो जाया करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने आरोपी राहुल जाट को 5 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल जाट हरियाणा के रोहतक जनपद का रहने वाला है, और उसके विरुद्ध राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी दर्ज़न भर से अधिक बहुत से मामले दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रा की हत्या से एक दिन पूर्व राहुल जाट ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की गयी थी। (Gujarat Serial Killer)
https://x.com/TrueStoryUP/status/1861704884191474158?t=tQWs2N7RgNzrJW6KYElstQ&s=19
अक्टूबर माह में राहुल ने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के समीप भी एक महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी। इससे पूर्व, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर भी एक वृद्ध महिला को लूटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके अतिरिक्त आरोपी राहुल ने कर्नाटक के मुल्की रेलवे स्टेशन पर एक मामूली विवाद पर एक यात्री को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। (Gujarat Serial Killer)
पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर ऐसी आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देता था। इस मामले में वलसाड के SP करणराज वाघेला ने कहा कि “यह अरेस्टिंग कई राज्यों की पुलिस व व्यापक इन्वेस्टिगेशन अभियान की वजह से ही सम्भव हो सकी। (Gujarat Serial Killer)
वलसाड पुलिस ने बताया कि वलसाड में रहने वाली B.Com की एक छात्रा 14 नवम्बर को ट्यूशन से घर लौट रही थी, कि वतभी सुनसान जगह पर आरोपी राहुल ने उसे झाड़ियों में खींच लिया और उसके बाद उससे दुष्कर्म कर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी और मौका ए वारदात से फ़रार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह साइको किलर मौक़े पर आया और उसने छात्रा के शव के साथ दुष्कर्म किया। (Gujarat Serial Killer)
इस सीरियल किलर गिरफ्तारी में रेलवे लाइन के समीप और पार्किंग इलाक़े में लगे CCTV कैमरों की फुटेज अहम साबित हुई। छानबीन में पता चला कि आरोपी राहुल जाट पहले भी एक चोरी के मामले में पकड़ा गया था, और उसे सूरत की लाजपोर जेल में रखा गया था, और वह मई माह में ज़मानत पर बाहर आया था। (Gujarat Serial Killer)
स्रोत: अमर उजाला, Updated Thu, 28 Nov 2024