Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh: ठगों ने साइबर क्राइम पुलिस बनकर व्यक्ति को फ्रॉड से बचाने के नाम पर ठग लिये 56 लाख, व्यक्ति को 72 घण्टे तक रखा वीडियो कॉल पर
Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh: गुरुग्राम में एक 51 वर्षीय व्यक्ति से ठगों ने फ़र्ज़ी साइबर क्राइम पुलिस बनकर ऐसे जाल में फँसाया कि पीड़ित ने खुद ही ठगों को 56 लाख रुपये दे दिये। जब 14 फ़रवरी को पीड़ित व्यक्ति ने अपने फ़ोन पर इस प्रकार के साइबर क्राइम के बारे में देखा तो, पता चला कि वह भी बड़ी ठगी का शिकार हो चुका है…
गुरुग्राम: Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh- समय के साथ ठग भी बहुत एडवांस हो गये हैं कि पब्लिक को ठगने के लिये ऐसे ऐसे हथकंडे अपनाने लगे हैं कि अनपढ़ तो पढ़े-लिखे लोग भी इनके झाँसे में आकर ठगी का शिकार होने से नहीं पाते। ऐसी एक 56 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से।
दरअसल गुरुग्राम में एक 51 वर्षीय व्यक्ति से ठगों ने फ़र्ज़ी साइबर क्राइम पुलिस बनकर ऐसे जाल में फँसाया कि व्यक्ति ने खुद ही ठगों को 56 लाख रुपये दे दिये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ठगों ने बुज़ुर्ग व्यक्ति को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिये साइबर क्राइम पुलिस बनकर इस ठगी की घटना को अन्जाम दिया है। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
पीड़ित व्यक्ति को 56 लाख रुपये गँवाने के कुछ दिनों बाद तक भी ठगी होने का पता नहीं चल पाया, और जब इस ठगी का पता चला तो पीड़ित व्यक्ति के पैरों के नीचे से मानो ज़मीन खिसक गयी हो। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को अपने साथ हुई बड़ी ठगी की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुट गयी है। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
बता दें कि यह 56 लाख रुपये की ठगी मामला हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-51 का है। 51 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि “11 फ़रवरी को उसको कुछ फ़ोन कॉल्स आये थे। ठगों ने अपने आप को एक कुरियर कम्पनी कर्मचारी और मुम्बई साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी बताते हुए उससे 56 लाख रुपये लूट लिये हैं।” (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
पीड़ित की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने व्यक्ति को 72 घण्टों तक स्काइप कॉल पर लगातार बैठाकर रखा, इस दौरान पीड़ित व्यक्ति खाने-पीने और टॉयलेट बाथरूम जाने के लिये भी ठगों से पूछकर ही उठ पाता था। ठगों ने व्यक्ति को क्राइम क्राइम पुलिस बनकर डराया हुआ थी कि वे एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जाँच कर रहे हैं। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
ठगों की ओर से कथित तौर पर पहला कॉल FEDX कम्पनी के फ़र्ज़ी कर्मचारी का आया, जिसमें उन्होंने कहा कि कस्टम डिपार्टमेंट ने ताइवान के रास्ते आये एक कुरियर में से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, नशीले पदार्थ और एक लैपटॉप पकड़ा है, और इस पैकेज की बुकिंग उनके आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है। इसलिये वे शिकायत कर रहे हैं। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
इसके बाद उसी ठग कॉलर ने घबराये हुए व्यक्ति को फ़र्ज़ी मुम्बई पुलिस से कनेक्ट करवाया। दूसरे कॉलर ने अपने आप को ASI बताते हुए कहा कि वे स्काइप के ज़रिये अंडरवर्ल्ड के साथ आपकी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आपके आधार कार्ड की जाँच कर रहे हैं। अगले दिन एक कॉलर ने अपने आप को DCP बताते हुए व्यक्ति (पीड़ित) से बात की…
DCP बने ठग ने व्यक्ति से कहा गया कि वह अपनी FD, स्टॉक, म्यूचुअल फण्ड, सेविंग्स सब एक ही बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दें, ताकि पुलिस उसकी निगरानी की जा सके। इस प्रकार ठगों ने कुल मिलाकर 56.7 लाख रुपये पीड़ित व्यक्ति से पंजाब नेशनल बैंक की अंधेरी शाखा में ट्रांसफर करवा लिये। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
लेकिन जब 14 फ़रवरी को पीड़ित व्यक्ति ने अपने फ़ोन पर इस प्रकार के साइबर क्राइम के बारे में देखा तो, पता चला कि वह भी बड़ी ठगी का शिकार हो चुका है, जिसके बाद व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अब पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। (Gurugram Person Cheated Of Rs 56 Lakh)
स्रोत: The Lallan Top
ये भी पढ़ें: यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में युवक से बरामद हुए 4 टाइमर बम, मेरठ से बुलाया गया बम स्कवॉयड, UP STF को मिली बड़ी उपलब्धि