Guwahati Woman gangrape: गुवाहाटी के एक मन्दिर में लड़की से हुआ गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 बलात्कारी हुए गिरफ़्तार

Guwahati Woman gangrape: गुवाहाटी के एक मन्दिर में लड़की से हुआ गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 बलात्कारी हुए गिरफ़्तार

 

असम: Guwahati Woman gangrape: असम के गुवाहाटी में एक मन्दिर में लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अन्जाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में गुवाहाटी पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कथित तौर पर गैंगरेप के दौरान वीडियो बनाया और उसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर भी किया है।

Guwahati Woman gangrape

गुवाहाटी पुलिस ने सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि यदि किसी को भी यह वीडिया मिलता है तो कृपया उसे आगे किसी को शेयर न करें। असम के गुवाहाटी में एक लड़की के साथ गैंगरेप के आरोप में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस के बाद पुलिस ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। (Guwahati Woman gangrape)

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि विगत 17 नवम्बर को दुर्गा मन्दिर परिसर में रास महोत्सव के दौरान यह घटना हुई थी। सभी आरोपियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच है। कथित तौर पर इन आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान घटना का वीडियो बजी बनाया और उसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में गुवाहाटी वेस्ट के DCP पद्मनाथ बरुआ के हवाले से बताया जा रहा है कि अभी तक पीड़िता का पता नहीं लग पाया है। (Guwahati Woman gangrape)

पुलिस के अनुसार आरोपियों की संख्या 9 थी। जिनमें से 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट किये आरोपियों के नाम 23 वर्षीय रॉबिन दास, कुलदीप नाथ, 22 वर्षीय बिजॉय राभा, 18 वर्षीय पिंकू दास, 21 वर्षीय गगन दास, 20 वर्षीय सौरव बोरो, 19 वर्षीय मृणाल राभा और 21 वर्षीय दीपांकर मुखिया हैं। जबकि इनके अलावा एक अन्य आरोपी की भी पहचान की जा रही है। (Guwahati Woman gangrape)

 गुवाहाटी के DCP पद्मनाथ ने बताया कि “गुवाहाटी के गोरचुक पुलिस स्टेशन के प्रभारी धर्मेन्द्र कलिता को 12 से 13 दिसम्बर की मध्य रात्रि Whatsapp पर किसी ने एक वीडियो भेजा था जो इस गैंगरेप की घटना का था। इसके बाद पुलिस ने तुरन्त मामले का संज्ञान लिया और जाँच पड़ताल में 8 आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया, एक और अन्य आरोपी की पहचान की जा रही है। (Guwahati Woman gangrape)

ये भी पढ़ें: क़र्ज़ से परेशान युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, मरने से पहले परिजनों से की पत्नी और बेटी का ध्यान रखने की अपील

You may also like...