Haji Iqbal Gets Relief From High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व MLC हाजी इक़बाल उर्फ़ ‘बाल्ला’ को दी राहत, कोर्ट ने 174A की कार्यवाही को माना ग़लत
Haji Iqbal Gets Relief From High Court: पूर्व MLC हाजी इक़बाल ने अपने ऊपर थोपे गये मुक़दमों को फ़र्ज़ी बताते हुए इन्हें रद्द करने के लिये उच्चतम न्यायालय में वाद दायर किया, जिसे उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार करते हुए मुक़दमे को रद्द करने का आदेश दिया…
प्रयागराज: Haji Iqbal Gets Relief From High Court- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व MLC हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला के ट्रायल कोर्ट में हाजिर न होने पर दर्ज 174-A की कार्यवाही अनुचित मानते हुए मुक़दमे को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि “एक सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति ट्रायल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाये।”
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने दिया है। पूर्व MLC हाजी इक़बाल पर वर्ष-2023 में सहारनपुर जनपद के थाना मिर्ज़ापुर में सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में मामला दर्ज किया गया था। वर्ष-2022 में भी धोखाधड़ी सहित अन्य कई मामले दर्ज किये गये थे। इन में 5 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। (Haji Iqbal Gets Relief From High Court)
पूर्व MLC हाजी इक़बाल ने अपने ऊपर लगाये गये मुक़दमों को फ़र्ज़ी बताते हुए इन्हें रद्द करने के लिये उच्चतम न्यायालय में वाद दायर किया, जिसे उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार करते हुए मुकदमे को रद्द करने का आदेश दिया।
इसी दौरान ट्रायल कोर्ट में उपस्थित न होने पर आवेदक के विरुद्ध 174-A के अन्तर्गत प्राथिमिकी दर्ज की गयी थी। इसे रद्द करने के लिये पूर्व MLC हाजी इक़बाल उर्फ़ ‘बाल्ला’ की तरफ़ से हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया था। (Haji Iqbal Gets Relief From High Court)
हाईकोर्ट में आवेदक के वकील ने कहा कि “सर्वोच्च न्यायालय ने दर्ज मुक़दमों को रद्द कर दिया है, इसलिये इन मुक़दमों के अनुसरण में की गयी कार्यवाही भी रद्द किये जाने योग्य है। अपर शासकीय अधिवक्ता ने भी सरकार का पक्ष रखा था। (Haji Iqbal Gets Relief From High Court)
दोनों ही पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने व रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद कोर्ट ने कहा कि मौजूदा मामले की आपराधिक कार्यवाही टिकाऊ नहीं है, कोर्ट ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में संबंधित न्यायालय को उक्त आवेदन को निस्तारित करने का निर्देश दिया। (Haji Iqbal Gets Relief From High Court)
सहारनपुर के रहने वाले पूर्व MLC हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला पर मारपीट, डकैती, धोखाधड़ी सहित अन्य बहुत से मुक़दमे दर्ज थे, जिनमें उनके बेटे भी आरोपी थे। इन मामलों में पुलिस ने उनकी सम्पत्ति कुर्क कर इनाम भी घोषित किया था। इन मुक़दमों को फ़र्ज़ी बताते हुए उन्होंने कोर्ट में मुक़दमे रद्द करने की गुहार लगायी थी जहाँ से उसे राहत मिली है। (Haji Iqbal Gets Relief From High Court)
ये भी पढ़ें: प्रसार भारती ने DD News के Logo के लाल रंग को बदलकर किया भगवा रंग का, अब खड़ा हुआ नया विवाद