Hema Malini Statement: महाकुंभ में 30 मौतों की घटना कोई बड़ी घटना नहीं: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

Hema Malini Statement:

नई दिल्ली: Hema Malini Statement- प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई 30 मौतों से जहाँ पूरा देश शोकाकुल है तो वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नज़र में यह घटना कुछ भी नहीं है। क्योंकि महाकुंभ की इस घटना को लेकर जब मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला कहें या कहें बड़ा ही शर्मनाक बयान दिया है।

Hema Malini Statement

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि “यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है। इसे तो बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।”उन्होंने कहा कि “हम भी कुंभ गये थे, हमने बहुत अच्छे से स्नान किया था। “उन्होंने कहा कि “यह सही है कि, घटना हुई है, लेकिन ये इतना बड़ा मामला नहीं है।” उन्होंने कहा कि “प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भी महाकुंभ में स्नान करने के लिये जायेंगे, क्योंकि वहाँ सब कुछ ठीक है।” (Hema Malini Statement)

Hema Malini Statement

हालाँकि किसी भी ऐसी अप्रिय घटना पर सत्तारूढ़ बीजेपी हमेशा विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करने की बात कहती है, लेकिन खुद बीजेपी जब महाकुंभ और राम मन्दिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक आयोजन का श्रेय लेती है तो ऐसी घटनाओं की ज़िम्मेदारी भी तो लेनी चाहिये। लेकिन इस हृदय विदारक घटना पर खुद सत्तारूढ़ पार्टी अथवा सरकार लीपापोती करने में लगे हैं। (Hema Malini Statement)

कहते हैं कि किसी के मरने पर अगर आपको रोना न आये तो कम से कम ग़मगीन महफ़िल में रोने जैसे मुँह तो बना ही लेना चाहिये..लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हेमा मालिनी जैसे नेता महाकुंभ की हृदय विदारक घटना पर शोक या रोने जैसा मुँह बनाने के बजाये इतनी बड़ी घटना को मामूली सी घटना बताकर हादसे में मारे गये लोगों के शोकाकुल परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम रहे हैं। (Hema Malini Statement)

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रेनी IPS ने खुद को कल्कि अवतार बताते हुए काट दी 2 चूहों की गर्दन, सिपाही से कहा कि हवन करके…

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...