Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के बहादुरगढ़ सचिन ने थी काँगेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या, ब्लैकमेलिंग में हुई थी हिमानी की हत्या
Himani Narwal Murder Case:
चण्डीगढ़: Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक की 22 वर्षीय काँग्रेस की नेता हिमानी मर्डर केस में हरियाणा पुलिस ने एक सचिन नाम के युवक को अरेस्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, आरोपी युवक सचिन हरियाणा के ही बहादुरगढ़ का निवासी एक शादीशुदा युवक है और दो बच्चों का पिता है जो कि पिछले एक वर्ष से हिमानी नरवाल के साथ रिलेशन में रह रहा था। बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल अब इस लड़के को ब्लैकमेल कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में हरियाणा पुलिस के सूत्रों से बताया जा रहा है कि काँग्रेस की नेता हिमानी नरवाल से मिलने सचिन उसके घर आता जाता रहता था। पुलिस की शुरूआती जाँच पड़ताल में जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी के सचिन की पिछले एक वर्ष पूर्व हिमानी नरवाल से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। (Himani Narwal Murder Case)
बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल ने सचिन को पहले अपने घर मिलने के लिये बुलाया। इसी बीच इन दोनों के बीच यौन सम्बन्ध भी बने। हिमानी नरवाल ने सेक्स करने के दौरान इसकी वीडियोज़ भी बना ली थी। जिसके बदले में वह वो सचिन को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड कर रही थी। और ऐसा कहा जा रहा है कि इसी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सचिन ने हिमानी नरवाल की हत्या कर दी। (Himani Narwal Murder Case)
पुलिस की पूछताछ के दौरान सचिन ने बताया कि वह हिमानी नरवाल को 3 लाख रुपये से अधिक दे भी चुका है। विगत 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे, तो इससे पहले सचिन हिमानी से मिलने उसके घर पर पहुँचा था। अब हिमानी नरवाल सचिन से और धन की माँग कर रही थी। लेकिन सचिन के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मान रही थी उसने गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। (Himani Narwal Murder Case)
बता दें कि शनिवार को हरियाणा के रोहतक के साँपला क़स्बे के बस स्टैंड पर एक बड़े सूटकेस में हिमानी नरवाल की बॉडी मिली थी। राहगीरों ने जब एक संदिग्ध सूटकेस को देखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी। और मौक़े पर पहुँची पुलिस ने बैग जब सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल के दौरान आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ़्तार किया है। imani Narwal Murder Case)
स्रोत: Inkhabar
ये भी पढ़ें: रोहतक में सूटकेस में जो मिली लाश मिली थी उसकी पहचान काँग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।