Human Washing Machine: अब इंसानों के लिये भी लॉन्च हो गयी वॉशिंग मशीन, 15 मिनट में आपको नहला धुलाकर सुखा देगी ये मशीन
Human Washing Machine: अब इंसानों के लिये भी लॉन्च हो गयी वॉशिंग मशीन, 15 मिनट में आपको नहला धुलाकर सुखा भी देगी ये मशीन
Human Washing Machine: अभी तक आपने सिर्फ़ कपड़े धोने वाली मशीन के बारे में ही सुना होगा लेकिन अब ऐसी मशीन भी आ गयी है जो इंसान को भी बढ़िया तरीक़े से 15 मिनट में धोकर सूखा देगी।
हालांकि कपड़े धोने वाली वॉशिंग मशीन का प्रयोग तो आप और हम काफ़ी लम्बे समय से करते आ रहे हैं। लेकिन शायद आपने अभी तक सोचा नहीं होगा कि इंसानों के लिये वॉशिंग मशीन हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस विशेष मशीन की प्रेरणा वर्ष-1970 की “जापान वर्ल्ड एक्सपोजिशन” में प्रदर्शित की गयी एक डिवाइस से ली गयी है। उस समय एक सैन्यो इलेक्ट्रिक कम्पनी (Sanyo Electric Company) जिसको अब पैनासोनिक नाम से भी जाना जाता है) ने एक अण्डाकार आकार की ‘अल्ट्रासोनिक बाथ’ पेश की थी। (Human Washing Machine)
स्रोत: अमर उजाला
ये भी पढ़ें: यूपी के बदायूँ की जामा मस्जिद पर नीलकंठ महादेव मन्दिर होने दावा, मुस्लिम पक्ष ने रखी अपनी दलील