Indians Released UAE Jails: रमज़ान में इस मुस्लिम देश ने 500 से अधिक भारतीयों की सज़ा को माफ़ करते हुए जेलों से किया रिहा

Indians Released UAE Jails:

विदेश समाचार (UAE): Indians Released UAE Jails- रमज़ान के इस पवित्र माह के दौरान एक बड़ी दरियादिली दिखाते हुए मुस्लिम देश UAE ने अपने यहाँ जेल में बन्द क़ैदियों के लिये बड़े पैमाने पर माफ़ी देने की घोषणा की है। Indians Released UAE Jails

UAE की जेलों से रिहा किये गये इन क़ैदियों में 500 से ज़्यादा भारतीय नागरिक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस वर्ष 2025 के फ़रवरी माह के आख़िर में लागू किये गये इस बड़े निर्णय के तहत UAE के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद-अल-नाहयान ने कुल 1295 क़ैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है, जिनमें लगभग आधे क़ैदी भारतीय हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वहीं प्रधानमन्त्री शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल-मक़तूम ने भी 1518 क़ैदियों को क्षमादान देने का ऐलान किया है। ग़ौरतलब है कि रमज़ान के दौरान क़ैदियों को माफ़ी देने की मुस्लिम देशों की यह एक पुरानी और धार्मिक परम्परा है। ऐसे मुस्लिम देशों में UAE का नाम भी शामिल है। (Indians Released UAE Jails)

भारतीयों को राहत देने वाली इस ख़बर में न्याय, करुणा व UAE के साथ भारत के साथ मज़बूत राजनयिक सम्बन्ध बनाये रखने के लिये UAE की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। शेख़ मोहम्मद बिन-राशिद-अल-नाहयान ने जिन लोगों को रिहा किया है, उनमें दूसरे देशों के भी नागरिक शामिल हैं, जो दुबई की विभिन्न जेलों में बन्द थे।

दुबई के अटॉर्नी जनरल, चांसलर एसाम इस्सा-अल-हुमैदान के अनुसार, दुबई न्याय के प्रति समर्पित है, और इसीलिये उन्हें माफ़ी दे रहा है जिन्होंने अपनी सज़ा काट ली है।” उन्होंने पुष्टि की है कि “दुबई पुलिस के समन्वय में ‘दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन’ ने उनकी रिहायी के लिये क़ानूनी प्रक्रियाओं को लागू करना शुरू कर दिया है।” (Indians Released UAE Jails)

इस अवसर पर शेख़ मोहम्मद बिन-ज़ायद-अल-नाहयान ने रिहा किये गये सभी क़ैदियों को वित्तीय सहायता भी देने का भी वादा किया है। शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद के इस क़दम का उद्देश्य क़ैदियों व उनके परिवारों पर कुछ बोझ कम करना और उनके घरों की स्थिति में सुधारना करना है, ताकि कि वे नये सिरे से आर्थिक रुकावटों के बिना अपने जीवन की फ़िर से शुरुआत कर सकें।

स्रोत: Vartha24

ये भी पढ़ें: यूपी के युवक को पंजाब में हुई फाँसी की सज़ा, 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उतार दिया था मौत के घाट  

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...