Indore Ashram Incident: इंदौर के आश्रम में 5 बच्चों की मौत, संचालिका के संग हंसी-मज़ाक़ करते के दिखे SDM हटाये गये
Indore Ashram Incident: NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में SDM ओम नारायण बड़कुल को पद से हटा दिया गया है
इंदौर: Indore Ashram Incident- मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अनाथ आश्रम में कथित तौर पर तबीयत बिगड़ने से 5 बच्चों की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 में से 4 बच्चों की मौत रविवार को आश्रम में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण हुई थी।
वहीं आश्रम के 30 अन्य बच्चों को उपचार हेतु हस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें 4-5 बच्चों की हालत अति चिंताजनक बतायी जा रही है। (Indore Ashram Incident)
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिये हैं। वहीं NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में SDM ओम नारायण बड़कुल को पद से हटा दिया गया है। SDM पर आरोप है कि वे आश्रम में जाकर मासूम बच्चों की मौत पर कार्यवाही करने की बजाये आश्रम संचालिका अनिता शर्मा के साथ हँसी मज़ाक करते हुए दिखे इसका एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। (Indore Ashram Incident)
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ज़िला कलेक्टर आशीष सिंह ने SDM ओम नारायण बड़कुल को उनके असंवेदनशील व्यवहार के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश सरकार के मिनिस्टर तुलसी सिलावट भोपाल से रवाना हो गये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे सीधे चाचा नेहरू हॉस्पिटल पहुचेंगे, और इसके बाद तुलसी सिलावट मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। (Indore Ashram Incident)
ये भी पढ़ें: हाथरस में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़, अनगिनत गाड़ियां, देखें मौत का तांडव