Israel Embassy Incident In America: इस्राइली दूतावास के सामने अमेरिकी सैनिक ने लगाई खुद को आग,कहा नहीं करूँगा नरसंहार फ़िलिस्तीन को मुक्त करो

Israel Embassy Incident In America: अमेरिकी वायु सैनिक ने खुद को आग लगाने से पूर्व फ़िलिस्तीन को मुक्त करो, और मैं अब ग़ज़ा में हो रहे इस नरसंहार में शामिल नहीं होऊँगा। और अब मैं…

 

वाशिंगटन: Israel Embassy Incident In America- ग़ज़ा पर इस्राइल के विनाशकारी युद्ध के विरोध में संयुक्त राज्य अमेरिका सेना के एक सैनिक ने वाशिंगटन डीसी डीसी स्तिथ इस्राइली दूतावास के सामने इस्राइल द्वारा ग़ज़ा में की जा रही तबाही के विरोध में खुद को आग के हवाले कर दिया।

Israel Embassy Incident In America

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ने उक्त अमेरिकी सैनिक ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ में डुबाने से पहले ट्विच पर लाइवस्ट्रीम भी किया था, जिसमें उसने घोषणा की कि वह इस्राइल द्वारा ग़ज़ा में किये जा रहे नरसंहार में शामिल नहीं होगा। इसके बाद उसने इस्राइली दूतावास के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। (Israel Embassy Incident In America)

वाशिंगटन डीसी में इस्राइली दूतावास के बाहर अपने आप को आग लगाने वाले अमेरिकी वायु सेना के इस सैनिक की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है। जब इस अमेरिकी वायु सैनिक ने आग लगायी तो किन्ही लोगों ने जैसे कैसे आग बुझाई लेकिन तब तक सैनिक काफ़ी हद तक जल चुका था। (Israel Embassy Incident In America)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस्राइली दूतावास के बाहर सैनिक द्वारा आग लगने की सूचना के बाद जब तक अग्निशमन टीम घटनास्थल पर पहुँची तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी। उधर अमेरिकी वायु सेना ने कहा कि “इस घटना में उनका एक ड्यूटी एयरफोर्स सैनिक शामिल था।” (Israel Embassy Incident In America)

बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायु सैनिक ने खुद को आग लगाने से पूर्व फ़िलिस्तीन को मुक्त करो, और मैं अब ग़ज़ा में हो रहे इस नरसंहार में शामिल नहीं होऊँगा। और अब मैं (इस्राइली) विरोध के चरम कृत्य में शामिल होने जा रहा हूँ” अर्थात आत्मदाह करने जा रहा हूँ। (Israel Embassy Incident In America)

https://twitter.com/krassenstein/status/1761876419414523960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761876419414523960%7Ctwgr%5E242948e39d86bc9aef00d02de1fd4e5a3678855e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F7fa8d9cc6fd85c2931b788b610c24ed1

हालाँकि इस्राइल द्वारा ग़ज़ा और फ़िलिस्तीन में किये जा रहे नरसंहार के विरोध में आत्मदाह करने वाले इस वायु सैनिक का नाम अमेरिकी वायुसेना ने सार्वजनिक नहीं किया है। (Israel Embassy Incident In America)
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित प्रोफेसर निताशा कौल को भारत में प्रवेश से रोका गया, एयरपोर्ट से ही वापस भेजा ब्रिटेन

You may also like...