Israel Genocide In Palestine: अमेरिका का ख़ुलासा- ‘इस्राइल ने 25 हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को उतारा मौत के घाट’

Israel Genocide In Palestine: अमेरिका का ख़ुलासा- ‘इस्राइल ने 25 हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को उतारा मौत के घाट’

विश्व समाचार: Israel Genocide In Palestine- इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच इस्राइल के मित्र अमेरिका का कहना है कि “इस्राइल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद अब तक से 25 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार चुका है।

Israel Genocide In Palestine

यह ख़ुलासा गुरुवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि “आतंकवादी समूह ‘हमास’ ने इस्राइल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया था। और इसकी जवाबी कार्यवाही में इस्राइल ने अब तक 25 हज़ार से कहीं अधिक फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को मार डाला है। (Israel Genocide In Palestine)

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इस्राइल में हमास के हमले के बाद से अमेरिका ने इस्राइल को भरपूर समर्थन किया था। उस हमले में लगभग 1,160 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस हमले की जवाबी कार्यवाही में इस्राइल ने ग़ज़ा पर इतने बम बरसाये कि लगभग पूरा ही ग़ज़ा शहर जमींदोज़ हो हो गया। (Israel Genocide In Palestine)

इस सम्बंध में फ़िलिस्तीन के हेल्थ मिस्टर ने कहा कि इस्राइल के हमलों में 30 हज़ार से कहीं अधिक लोग मारे गये हैं। अमेरिका ने फ़िलिस्तीन में इस्राइल द्वारा किये नरसंहार का यह ख़ुलासा ऐसे समय में किया है, जब खुद अमेरिकी इस्राइल से इन मौतों में कमी लाने पर दबाव दे रहा है। (Israel Genocide In Palestine)

क्योंकि अब अमेरिका युद्ध विराम और ग़ज़ा में नागरिक हताहतों की संख्या में कमी लाने पर बहुत जोर दे रहा है। उधर फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि इस्राइली सेना की ग़ज़ा के निर्दोष लोगों पर हैवानियत और संहार कम होने का नाम नहीं ले रही है। (Israel Genocide In Palestine)

एक हालिया घटनाक्रम में शहर में एक स्थान खाने के लिये जब लाइन में लगे हुए सहायता आपूर्ति करने वाले ट्रकों की प्रतीक्षा कर रहे थे तो उसी दौरान इस्राइली सेना ने असहाय लोगों पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में 104 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 200 लोग घायल हो गये। (Israel Genocide In Palestine)
ये भी पढ़ें: 3 माह की नवजात बच्ची का रेप और हत्या के आरोपी किन्नर को मौत की सज़ा, नेग के मुँह माँगे पैसे न मिलने पर बना दरिंदा

You may also like...