Jaipur Communal Harmony: जुमे की नमाज़ होती देख यात्रा में शामिल श्याम भक्तों ने बन्द किये DJ और ढोल नगाड़े, बदले में नमाज़ियों ने…
Jaipur Communal Harmony: जयपुर में शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर से रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ के दौरान ही खाटू श्याम की यात्रा भी निकाली जाने वाली थी, लेकिन…
जयपुर: Jaipur Communal Harmony- शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में रमज़ान के पहले जुमे के दौरान पुराने भारत की झलक देखने को मिली। दरअसल राजस्थान के जयपुर में जब शुक्रवार को निकाली जा रही खाटू श्याम की यात्रा के दौरान श्याम भक्तों ने जुमे की नमाज़ होती देखी।
जुमे की नमाज़ होती देख यात्रा में शामिल श्याम भक्तों ने अपना DJ और ढोल नगाड़े बन्द कर सांप्रदायिक सौहार्द की एक अच्छी और प्रसंशनीय मिशाल पेश की। जिसके बाद नमाज़ियों ने बड़े उत्साह के साथ यात्रा में शामिल श्याम भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की। (Jaipur Communal Harmony)
जानकारी के अनुसार जयपुर के जोहरी बाज़ार में कल शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर से रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ के दौरान ही खाटू श्याम की यात्रा भी निकाली जाने वाली थी। हालाँकि जुमे की नमाज़ और खाटू श्याम की यात्रा को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। (Jaipur Communal Harmony)
लेकिन जब यात्रा जौहरी बाज़ार स्थित मस्जिद के समीप पहुँची तो श्याम भक्तों ने जुमे की नमाज़ होती देखी तो यात्रा में शामिल भक्तों ने अपने DJ और ढोल नगाड़ों को बन्द कर यात्रा को कुछ समय के लिये विराम दे दिया। (Jaipur Communal Harmony)
कुछ मिनट की जुमे की नमाज़ पूरी होने के बाद प्रसन्न होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े उत्साह से पदयात्रा पर पुष्प वर्षा कर खाटू श्याम यात्रा का स्वागत किया, और एक दूसरे समुदाय के लोगों ने रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ और खाटू श्याम यात्रा की बधाई दी। (Jaipur Communal Harmony)
इस अवसर पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने आज के भारत में यह साम्प्रदायिक सौहार्द का नज़ारा देख ख़ूब प्रशंसा की। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों का कहना था कि वास्तव में यह एक अद्भुत नज़ारा था, अगर हम सभी देशवासी इसी प्रकार से साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ रहे तो कितना अच्छा हो? (Jaipur Communal Harmony)
ये भी पढ़ें: प्राइवेट प्लेन, लग्जरी होटल- कौन है सिद्धार्थ जवाहर, जिसने US में किया करोड़ों डॉलर का घोटाला