Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मुख़्तार अन्सारी की संदिग्ध मौत पर की चिन्ता व्यक्त, कहा यूपी पुलिस की हिरासत में इस तरह की मौतें…

Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुख़्तार अंसारी की संदिग्ध ने कानून पर विश्वास को खत्म कर दिया, हिरासत में हत्याओं में वृद्धि और यूपी पुलिस की हिरासत में बढ़ती संदिग्ध मौतों के कारण यूपी पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा हुआ है…

 

नई दिल्ली: Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death- जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने आधिकारिक तौर पर मुख़्तार अंसारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “मुख़्तार अंसारी को हमेशा ग़रीबों के मसीहा और पीड़ितों व वंचितों के मददगार के रूप में हमेशा याद किया जायेगा।

 

Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death

जमीयत का कहना है कि इस तरह की संदिग्ध मौत ने क़ानून पर से विश्वास को ख़त्म कर दिया है। हिरासत में हत्याओं में वृद्धि और उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में बढ़ती संदिग्ध मौतों की वजह से पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा हुआ है।” जमीयत उलमा-ए-हिन्द का कहना है “अंसारी परिवार एक महान परिवार है, और उन्होंने इस देश के लिये बहुत योगदान दिया है।” (Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death)

जमीयत का कहना है कि “मुख़्तार अंसारी महान स्वतन्त्रता सेनानी नेता व जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापक के पोते थे। उनके नाना भारतीय सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध के दौरान एक ब्रिगेडियर के रूप में अपने जीवन का बलिदान दिया था।” जमीयत उलेमा-ए- हिन्द ने न्यायिक प्रणाली में विश्वास क़ायम करने के लिये उनकी दु:खद मौत की जाँच की माँग की है। (Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death)

Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death

जमीयत उलेमा-ए- हिन्द ने कहा कि “हम मरहूम मुख़्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों, उनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, अफ़ज़ाल अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी, उमर अंसारी व सुहैब अंसारी सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” (Jamiat Reaction On Mukhtar Ansari death)
ये भी पढ़ें: अपने ही बर्थडे पर केक खाने के बाद 10 वर्षीय बच्ची की मौत, ऑनलाइन मँगाये गये थे बर्थडे केक

You may also like...