jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River: जम्मू कश्मीर की झेलम नदी में नाव पलटी, स्कूली बच्चों सहित कुछ लोग डूबे, 4 शव बरामद बाक़ी की तलाश जारी

jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River: यह नाव हादसा आज मंगलवार की सुबह उस समय हुआ जब कुछ स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को ले जा रही एक नाव झेलम नदी में डूब गयी, 4 शव बरामद हो चुके हैं बाक़ी…

 

जम्मू कश्मीर: jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River- जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बटवार इलाक़े में आज झेलम नदी में एक दर्ज़न स्कूली सहित कुछ यात्रियों से भरी एक नाव के डूबने की ख़बर है।

jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River

हादसे का शिकार हुई यह नाव यात्रियों को लेकर नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 शव बरामद हो हो गये हैं, और कई लोगों को रेस्क्यू कर श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River)

बाक़ी लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की सुबह कुछ स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को ले जा रही एक नाव झेलम नदी में डूब गयी। (jammu kashmir Boat Sank In Jhelam River)

हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुँची रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में खोजी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि अभी भी कई बच्चे और अन्य नाव यात्री लापता हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार के पटना में हुए एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मेट्रो के कार्य में लगी JCB की ऑटो से हुई टक्कर

You may also like...