Jayant Chaudhary support Muslims: नमाज़ को लेकर मुस्लिमों के समर्थन में आये केन्द्रीय मन्त्री जयन्त चौधरी

Jayant Chaudhary support Muslims:

नई दिल्ली: Jayant Chaudhary support Muslims- केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। मेरठ पुलिस प्रशासन ने ईद के मौके पर सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

Jayant Chaudhary support Muslims

केंद्र में एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगी चौधरी ने पुलिस के इस आदेश का ही विरोध किया है। जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से की है। इसे लेकर मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेचफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट साझा की है। (Jayant Chaudhary support Muslims)

मेरठ पुलिस के इस आदेश को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि “ऐसी रोक लगे तो सभी पर लगायी जानी चाहिये लेकिन केवल मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। वहीं मेरठ उधर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि “ईद के दिन सड़क पर नमाज़ अदा करने पर कार्यवाही की जायेगी।”

उन्होंने कहा कि “सड़क पर नमाज अदा करने पर पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त रहेगा। एसपी ने कहा कि ऐसा करने वालों पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। केस लगने के बाद पासपोर्ट और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। (Jayant Chaudhary support Muslims)

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पिछली बार भी दो सौ लोगों पर केस दर्ज हुआ गया था। इस बार भी अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो मुकदमा दर्ज होगा। प्रशासन ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है। (Jayant Chaudhary support Muslims)

स्रोत: Dainik Bhashkar

ये भी पढ़ें: यूपी में अब अगर सड़क पर नमाज़ पढ़ोगे तो लग जायेगा हज यात्रा पर बैन


WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...