Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore: ED का ख़ौफ़ दिखाकर महिला से 8 करोड़ की साइबर ठगी, महिला को एक कॉल आयी फ़ोन उठाया और फ़िर ज़िन्दगी बन गयी नर्क

Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore: राजस्थान के झुंझुनूं में एक 57 वर्षीय कामकाजी महिला से फ़र्ज़ी मुम्बई साइबर क्राइम पुलिस बनकर ठगों ने 3 महीने तक कुल मिलाकर 7 करोड़ 67 लाख रुपये ठग लिये…

 

झुंझुनूं: Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore: हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में ठगों ने एक 51 वर्षीय व्यक्ति से फ़र्ज़ी साइबर क्राइम पुलिस बनकर 56 लाख रुपये की ठगी करने की घटना सामने आयी थी, लेकिन अब बिल्कुल सेम पैटर्न पर राजस्थान के झुंझुनूं जनपद के पिलानी में भी एक महिला से 8 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

 

Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला जब अपने ऑफिस में अपने काम में बिजी थी तो उनके फ़ोन पर एक कॉल आयी, महिला ने कॉल रिसीव किया, लेकिन महिला के लिये यह कॉल एक प्रकार से काल ही साबित हो गयी। क्योंकि इस कॉल के बाद महिला के साथ 3 महीने तक ऐसा कुछ हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

इस फ़ोन कॉल को उठाने की क़ीमत महिला को 8 करोड़ रुपये और 3 महीनों तक लगातार बेचैनी, आँसू बहाकर चुकानी पड़ी। जब महिला को पता चला कि वह एक बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो चुकी है तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस भी इस तरह से 8 करोड़ रुपये की ठगी के बारे सुनकर हैरान रह गयी। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार झुंझुनूं के पिलानी में फ़र्ज़ी मुम्बई क्राइम ब्रांच के नाम पर इस बड़ी ठगी की वारदात को अन्जाम दिया गया है। एक 57 वर्षीय कामकाजी महिला से फ़र्ज़ी मुम्बई साइबर क्राइम पुलिस बनकर ठगों ने 3 महीने तक कुल मिलाकर 7 करोड़ 67 लाख रुपये ठग लिये। जिसके बाद अब यह मामला झुंझुनूं के असली साइबर थाना में दर्ज हुआ। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि “विगत अक्टूबर-2023 में उसके पास एक फ़ोन कॉल आयी, फ़ोन कॉलर ने बताया कि उसके (पीड़ित महिला) के आधार कार्ड पर एक और फ़ोन नम्बर भी चालू है, और उस फ़ोन नम्बर से कुछ अवैधानिक विज्ञापन और उत्पीड़न करने के मैसेज किये जा रहे हैं। इसलिये आपके विरुद्ध मुम्बई पुलिस कार्यवाही करने जा रही है।”

इसके बाद महिला के पास एक दूसरी कॉल मुम्बई पुलिस क्राइम ब्रांच के नाम से आयी, फ़ोन कॉलर ने अपने आप को मुम्बई पुलिस का SI बताते हुए स्काइप एप्प के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग करने की बात कही, कॉलर ने कहा अब उसकी (महिला की) मुश्किलें काफ़ी बढ़ने वाली हैं। उसका एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 20 लाख रुपये के लेनदेन में नाम आ गया है। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

यह मामला अब ED के पास पहुँच गया है। इसके बाद ठगों ने महिला के दिल में ऐसी दहशत फैलायी कि बेचारी महिला 3 महीनों तक डरती हुई ठगों को लगातार पैसे डालती रही। महिला को अपनी गिरफ़्तारी का इतना डर हुआ कि उसने न केवल ज़िन्दगी भर की कमायी हुई रक़म ठगों सौंप दी बल्कि बैंकों से 80 लाख रुपये का लोन लेकर भी ठगों को ही दे दिये। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

ठगों द्वारा महिला को बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस के सुप्रीम कोर्ट में हल होने और डिजिटल वेरिफ़िकेशन होने के बाद उसका सब पैसा लौटा दिया जायेगा। और ठगों की तरफ़ से महिला को पैसा वापस लौटाने की अन्तिम तारीख़ 12 फ़रवरी-2024 दी गयी थी, लेकिन जब 15 फ़रवरी तक आरोपियों से महिला का सम्पर्क नहीं हुआ तो महिला को ज़ोरदार धक्का सा लगा। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)

जब महिला को समझ आया कि वह तो बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो चुकी है तो इसके बाद उसने अपने साथियों को इस बारे में सारी बात बतायी। अब झुंझुनूं साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।मीडिया रिपोर्ट्स में झुंझुनूं साइबर थाना प्रभारी हरिराम सोनी के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस ने….

इस मामले में महिला द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर मुम्बई निवासी सन्दीप राव,आकाश कुलहरि व एक और अन्य व्यक्त के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि मामला दर्ज करवाने के बाद अब महिला न तो किसी से बात कर रही है, और न ही किसी के सामने आ रही है। (Jhunjhunu Woman Cheated Of Rs 8 Crore)
ख़बर स्रोत: News18
सेम ख़बर, ये भी पढ़ें: ठगों ने साइबर क्राइम पुलिस बनकर व्यक्ति को फ्रॉड से बचाने के नाम पर ठग लिये 56 लाख रुपये,व्यक्ति को 72 घण्टे तक रखा वीडियो कॉल पर

You may also like...