Kannauj Crime News: कन्नौज में एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही की जाँच करने पहुँची एडिशनल एसपी एंटी करप्शन, CCTV फुटेज में टीम की कार्यवाही संदिग्ध
Kannauj Crime News: कन्नौज में कानपुर से आई जिस एंटी करप्शन टीम ने 29 फरवरी को कन्नौज के बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू विमल पांडेय को रिश्वतखोर बताकर गिरफ्तार किया था वही टीम खुद अब संदेह के घेरे में आ गई…
कन्नौज: Kannauj Crime News- बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू विमल पाण्डेय को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ कर ले जाने वाली एंटी करप्शन यूनिट की फ़र्ज़ी कार्यवाही का CCTV वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच करने एंटी करप्शन की एएसपी इंदु प्रभा बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंची।
एडिशनल एसपी ने बंद कमरे में विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की। एएसपी इंदु प्रभा ने विभाग के कर्मियों से 29 फरवरी को हुई घटना से जुड़े वीडियो मांगे। जांच प्रक्रिया के दौरान बाबू विमल पांडे पर मुकदमा लिखाने वाले एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र भी मौजूद हैं। (Kannauj Crime News)
आपको बता दें, कि कानपुर से आई जिस एंटी करप्शन टीम ने 29 फरवरी को कन्नौज के बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू विमल पांडेय को रिश्वतखोर बताकर गिरफ्तार किया था वही टीम खुद अब संदेह के घेरे में आ गई थी। (Kannauj Crime News)
टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर ने सदर कोतवाली में बाबू विमल पांडे के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसका सच सामने आने के बाद पूरे एंटी करप्शन विभाग में हड़कंप मच गया है। सीसीटीवी कैमरों के वीडियो वायरल के बाद प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी कार्यवाही पर सवाल खड़े किए थे। (Kannauj Crime News)
वीडियो वायरल होने के बाद एंट्री करप्शन की एडिशनल एसपी इंदु प्रभा जांच करने कन्नौज आई। जांच के उपरांत मीडिया से बात करते हुए एडिशन एसपी इंदु प्रभा गोलमोल से जवाब देती नजर आयी। एएसपी का कहना था मामले की जांच करने आई थी लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मी जांच में सहयोग नही कर रहे है। (Kannauj Crime News)
इस कारण अभी जांच नही हो पाई है, कार्यवाही में विभाग के कर्मियों के साथ बाहरी कर्मियों के होने ए मारपीट पर पूछे गए सवालों से बचती हुई नज़र आयी। एंटी करप्शन ट्रैप टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने फिर में लिखवाया की बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू विमल पाण्डेय शिकायतकर्ता से बातें कर रहा था…
शिकायतकर्ता ने अपने पहने शर्ट की ऊपरी जेब से पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार सफेद कागज में नोटों को निकाल कर उक्त व्यक्ति को दिया जिसे उक्त व्यक्ति लेकर गिरने लगा शिकायतकर्ता ने पूर्व निर्धारित संकेत के अनुसार अपने हाथ से अपना सर खुजलाया जो इस बात का संकेत था कि शिकायतकर्ता ने आरोपी के मांगने पर उसे ट्रीटमेंट नोट दे दिये हैं। (Kannauj Crime News)
पूर्ण विश्वास हो जाने पर कथित तौर पर आरोपी द्वारा मांगने के बाद शिकायतकर्ता ने उसे रिश्वती नोट दे दिये, ट्रैप टीम द्वारा दबिश देकर 12:15 बजे रिश्वती नोटों के साथ आरोपी को बीएसए कार्यालय कन्नौज से कमरा नंबर 8 में लोक सेवक साक्षीगण ने पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने गिरफ्तारी के दौरान गिरफ्तारी का विरोध किया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। (Kannauj Crime News)
CCTV वीडियो को ध्यान से देखने के बाद एक बात तो साफ साफ स्पष्ट हो जाती है कि एफआईआर में जो आरोप लगाए गए जो बाते लिखी गई वह सब झूठी है। तस्वीर में साफ दिख रहा है बाबू कुर्सी पर बैठा उसने किसी प्रकार का पैसा भी लिया उसको जबरन पैसा दिया जा रहा है और न लेने पर मारा पीटा जा रहा है। (Kannauj Crime News)
फिलहाल पूरे मामले में कन्नौज का राज्य कर्मचारी संघ ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। (Kannauj Crime News)
रिपोर्ट: ऋषि गिहार- कन्नौज
ये भी पढ़ें- पति प्यार से लाया 10 रुपये के बजाये 30 रुपये वाली लिपस्टिक, पत्नी ने नाराज़ होकर माँगा तलाक़ और करा दिया केस दर्ज