Kanpur Crime News: बैंक क़र्ज़ बने मुसीबत, क़र्ज़ से परेशान युवक ने बीवी और बेटी को घोंटकर मारने के बाद खुद भी जान देने का किया प्रयास
Kanpur Crime News: आरोपी अर्जुन ने क़र्ज़ से परेशान होकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की योजना बनायी। 11 फ़रवरी को अर्जुन भांग 4 गोलियाँ और एक शराब का क्वार्टर लाया। उसने पहले तो अपनी बच्ची को सुलाया और फ़िर…
कानपुर: Kanpur Crime News- एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है यूपी के कानपुर जनपद से, जहाँ एक युवक ने बैंक के लोन से परेशान होकर अपने बीवी और बच्ची सहित अपनी जीवन लीला समाप्त करने का भयानक क़दम उठा लिया।
लेकिन बीवी और अपनी 3 वर्षीय बच्ची का गला घोटकर मारने के जब उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया तो वह बच गया। हालाँकि हाथ की नस कटने से युवक का ख़ून काफ़ी बह गया लेकिन जान बच गयी। (Kanpur Crime News)
अर्जुन नाम का यह युवक पहले MR (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) का काम करता था, लेकिन उसने MR की जॉब छोड़कर बैंक से लिया और अपनी दुकान खोल ली। लेकिन दुकान नहीं चल पायी। बैंक के लोन की किश्तें न भरने के चलते बैंक वाले परेशान करने लगे तो युवक ने ऐसा क़दम उठा लिया। (Kanpur Crime News)
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि MR की नौकरी करने के दौरान ही उनका लखनऊ निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल गया। और उसने वर्ष- 2019 में अपने परिवार की मर्ज़ी के बिना प्रेम विवाह कर लिया था।
युवक अर्जुन ने शादी के बाद अपनी MR छोड़ दी, और बैंक से लोन लेकर एक दुकान खोल ली, यहीं से अर्जुन की बर्बादी शुरु हो जाती है। दुकान तो चली नहीं लेकिन बैंक का क़र्ज़ बढ़ता गया। वह जितना भी दुकान से कमाता सब बैंक की किश्तों में जाने लगा। (Kanpur Crime News)
परिवार भूखों मरने लगा तो बैंक की किश्तें जाना बन्द हो गयी। लोन की किस्त न भरने से बैंक के एजेंट उस पर पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगे। यहाँ तक कि बैंक के एजेंट घर पर आकर अर्जुन की बीवी और और बच्ची के सामने ही अपमानित करने लगे। (Kanpur Crime News)
इस पर अर्जुन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की योजना बनायी। 11 फ़रवरी को अर्जुन भांग 4 गोलियाँ और एक शराब का क्वार्टर लाया। उसने पहले तो अपनी बच्ची को सुलाया, इसके बाद पत्नी के साथ मिलकर भांग की गोलियाँ खायी और दोनों ने शराब पी।
जब शराब पीते ही अर्जुन की पत्नी बेहोश हो गयी तो उसने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फ़िर अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची को को भी गला घोटकर मार डाला। हालाँकि बताया जा रहा है कि जब वह बेटी का गला घोट रहा था तो, उसके आँसू निकल रहे थे। (Kanpur Crime News)
लेकिन फ़िर यह सोचकर कि बच्ची को न मारे तो उसके मरने के बाद उसकी बच्ची को पता नहीं कैसी ज़िन्दगी जीने पड़ेगी? और उसने पत्थर दिल बनाकर बच्ची का गला घोटकर मार ही डाला। (Kanpur Crime News)
पहले तो पुलिस ने अर्जुन को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया। इसके 2 दिन बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर और गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने काँग्रेस के सभी अकाउंट कराये फ्रीज़? ‘आयकर विभाग माँग रहा है 210 करोड़ रुपये’-अजय माकन